नारकीय स्थिति से उबरने की नहीं दिख रही कोई सूरत
Advertisement
जाना है बिहिया बाजार, तो कीचड़ से होगा गुजरना
नारकीय स्थिति से उबरने की नहीं दिख रही कोई सूरत बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के मेन रोड से होकर गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. नगर के मेन रोड स्थित डाकबंगला चौक से लेकर जज बाजार स्थित पेट्रोल टंकी तक गड्ढों से भरी सड़क पर जलजमाव व कीचड़ के कारण स्थानीय लोग […]
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के मेन रोड से होकर गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. नगर के मेन रोड स्थित डाकबंगला चौक से लेकर जज बाजार स्थित पेट्रोल टंकी तक गड्ढों से भरी सड़क पर जलजमाव व कीचड़ के कारण स्थानीय लोग व बिहिया बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सबसे खस्ताहाल स्थिति नगर की हृदयस्थली कहे जाने वाले राजा बाजार चौक की है, जहां कीचड़ व जलजमाव के कारण जाने से भी लोग कतराने लगे हैं.
आरओबी निर्माण कार्य बंद होने से उत्पन्न हुए हालात : बिहिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर रेल गुमटी संख्या 53 ए पर प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को लगभग एक वर्ष से आधा-अधूरा छोड़ दिये जाने के कारण मेन रोड की स्थिति खराब हो चुकी है. आरओबी निर्माण कार्य को लेकर मेन रोड को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है, जिससे सड़क पर जलजमाव व कीचड़ की स्थित उत्पन्न हो गयी है.
डाकबंगला चौक के निकट सड़क पर जलजमाव व कीचड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement