बटाईदार किसानों का कृषि सलाहकार से सर्वे कराया जाये : माले
Advertisement
बटाईदारों को दें फसल क्षतिपूर्ति राशि
बटाईदार किसानों का कृषि सलाहकार से सर्वे कराया जाये : माले बटाईदार किसानों ने अनुमंडल मुख्यालय पर किया प्रदर्शन आरा : भाकपा माले के बैनर तले बाढ़पीड़ित बटाईदार किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सदर प्रखंड से जुलूस के रूप में निकल कर कलेक्ट्री होते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंचा, जहां एसडीओ के नहीं […]
बटाईदार किसानों ने अनुमंडल मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
आरा : भाकपा माले के बैनर तले बाढ़पीड़ित बटाईदार किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सदर प्रखंड से जुलूस के रूप में निकल कर कलेक्ट्री होते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंचा, जहां एसडीओ के नहीं रहने पर वहीं बैठ कर धरना देने लगे तथा एसडीओ को बुलाने की मांग करने लगे. इनकी मांग की थी कि बाढ़ से नष्ट हुई फसलों की क्षतिपूर्ति बटाईदार किसानों को भी दें. बटाईदार किसानों का कृषि सलाहकार से सर्वे कराया जाये तथा हमारे पशुओं को चारा उपलब्ध कराया जाये. बटाईदार किसानों को संबोधित करते हुए माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज बटाईदार किसान ही हमारी कृषि की रीढ़ हैं. गांवों में 80 प्रतिशत खेती बटाईदार किसान ही करते हैं,
पर सरकारी कृषि लाभ उन्हें नहीं मिलता है. नीतीश सरकार के विधायक इन बटाईदारों की नहीं सुनते, क्योंकि वे खुद भू-स्वामी हैं. उन्होंने कहा कि बटाईदार किसान भू-स्वामियों से 6000-8000 रुपये प्रति बिगहा की दर से खेत पट्टे पर लिये हैं. इस कारण बाढ़ में फसल बटाईदार किसानों की हुई है और नीतीश सरकार फसल क्षतिपूर्ति राशि भू-स्वामियों को दे रही है. जुलूस में हरेराम सिंह, मोहन सिंह, परदेशी राम, गणेश राम, भिखारी पासवान, हरिशंकर साह, महेश राम, सुरेंद्र राम, देवंती देवी, जनार्दन गोंड आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement