आरा/बिहिया : थाने के आनर गांव स्थित पुल के समीप से रविवार की सुबह में तीन बम मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. सड़क किनारे बम पड़े होने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही मौके पर बिहिया पुलिस ने पहुंच कर बम को अपने कब्जे में कर थाने ले आयी. जानकारी के अनुसार, रविवार को आनर गांव के समीप सड़क किनारे एक लावारिस बैग को पड़ा देख कर कुछ लोगों द्वारा बैग को खोल कर देखा,
तो उसमें तीन सुतरी में बंधा बम पड़ा देख कर ग्रामीण वहां से भाग खड़े हुए. देखते ही देखते बैग में बम पड़े होने की सूचना आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बैग में एक पिस्टल और गोली भी थी, परंतु भीड़ द्वारा पिस्टल और गोली को वहां से गायब कर दी गयी. हालांकि गायब करने के मामले की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पायी है.
बाद में बम को बरामद करने के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे निष्क्रिय करने के लिए उसे पानी में डाल दिया है. वहीं जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल ने बताया कि उक्त बधार में बम कैसे पहुंचा, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. मालूम हो कि विगत कुछ माह पूर्व भी बिहिया नगर के साहेब टोला में छापेमारी के दौरान पुआल के ढेर में छुपा कर रखे गये दो बम बरामद किये गये थे.