उदवंतनगर : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुचारु करने की मांग को लेकर सदर प्रखंड के पैठानपुर गांव के ग्रामीणों ने आरा- बक्सर मुख्य मार्ग एनएच 84 को जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. प्रदर्शनकारी लगातार बिजली बहाल करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बाढ़ से घिरे होने के चलते बिजली का लाइन सुरक्षा के लिहाज से विद्युत विभाग द्वारा काट दी गयी थी.
अब बाढ़ का पानी उतरे लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा बिजली चालू नहीं की गयी. बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा. मौके पर पहुंचे गजराजगंज ओपी प्रभारी मनोज कुमार तथा बिजली विभाग के कनीय अभियंता के समझाने -बुझाने पर जाम समाप्त हुआ. इधर, जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे आम राहगीरों और सवारी वाहनों में बैठे यात्रियों व बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.