आरा : बाढ़पीड़ितों को सहायता पहुंचाने व निगरानी करने को लेकर पीएलवी के साथ एक बैठक बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल की हुई क्षति व बाढ़पीड़ितों को प्रशासन द्वारा दी गयी सहायता की जानकारी पीएलवी कार्यकर्ताओं से ली गयी.
Advertisement
बाढ़ राहत की निगरानी को ले जज ने की बैठक
आरा : बाढ़पीड़ितों को सहायता पहुंचाने व निगरानी करने को लेकर पीएलवी के साथ एक बैठक बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल की हुई क्षति व बाढ़पीड़ितों को प्रशासन […]
अपर जिला न्यायाधीश राजेश कुमार ने कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में कितना जान-माल का नुकसान हुआ एवं सभी बाढ़पीड़ितों को प्रशासन द्वारा दी गयी सहायता की सूचना एकत्र करना है. उन्होंने पीएलवी से कहा कि अपने- अपने क्षेत्र की सूचना एकत्र कर दो दिनों में सौंपे. जिन बाढ़पीड़ितों को सहायता नहीं मिली है, उनकी सूची जल्द दें,
जिससे उनको जिला पदाधिकारी से सहायता दिलवायी जा सके. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज एके झा द्वारा आपदा प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया है, जिसके सदस्य तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरसी द्विवेदी, अधिवक्ता चंद्रमणि सिंह, डाॅ बीके शुक्ला व एनजीओ गीता महिला उत्थान समिति हैं. अपर जिला जज ने कहा कि बाढ़ का पानी कम हो रहा है. बीमारी फैलने की आशंका है, इसलिए आपलोगों को निगरानी कर समुचित दवा का छिड़काव करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement