प्रभारी मंत्री बाढ़पीड़ितों की समस्याओं से हुए रू-ब-रू
Advertisement
राहत केंद्रों व चिकित्सा केंद्रों का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री बाढ़पीड़ितों की समस्याओं से हुए रू-ब-रू प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य पर मंत्री ने जताया संतोष आरा : जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने जिले के बाढ़ प्रभावित बड़हरा प्रखंड के विभिन्न राहत केंद्रों , मानव चिकित्सा केंद्रों , पशु चिकित्सा केंद्रों, आंगनबाडी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बाढ़पीड़ितों की […]
प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य पर मंत्री ने जताया संतोष
आरा : जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने जिले के बाढ़ प्रभावित बड़हरा प्रखंड के विभिन्न राहत केंद्रों , मानव चिकित्सा केंद्रों , पशु चिकित्सा केंद्रों, आंगनबाडी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बाढ़पीड़ितों की समस्याओं से अवगत होते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया. मंत्री ने बडहरा प्रखंड के सेमरिया-पड़रिया, चरवाहा विद्यालय सहित अन्य राहत केंद्रों का दौरा करते हुए राहत केंद्रों में रह रहे लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए.
उन्होंने भोजन करती हुई महिलाओं से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा, सबों ने कहा कि अच्छा भोजन दिया जा रहा है. सेमरिया -पड़रिया राहत केंद्र पर मंत्री द्वारा आंगनबाडी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने पशुपालकों की समस्या को सुना तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुपालकों की समस्याओं के सामाधान का निदेश दिया. मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन कठिनाइयों से भली-भांति अवगत है. यथा संभव समस्याओं का निराकरण तेजी से करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं.
कहा, राहत कार्य की स्थिति संतोषप्रद : मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा बाढ संबंधी राहत कार्यों में प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव , इनके पदाधिकारी तथा कर्मचारी पूरी तरह सेवा भाव से कार्य में लगे हैं. उन्होंने बताया कि जगह-जगह प्रभावित क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव तथा सड़कों की मरम्मत तेजी से करायी जा रही है. मंत्री ने कहा कि वे स्वयं बाढ़ संबंधी समस्याओं को क्षेत्र भ्रमण करके देखने आये हैं तथा आवश्यकतानुसार लोगों की समस्याओं के आलोक में जिला प्रशासन को कार्य करने का निदेश देंगे. मंत्री के साथ जिलाधिकारी , उपविकास आयुक्त इनायत खान, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद सहित नगर विधायक मो नवाज आलम, बड़हरा के विधायक सरोज यादव, अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह, निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर नवदीप शुक्ला, बडहरा प्रखंड के वरीय प्रभारी-सह- जिला परिवहन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शंभु नाथ झा सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement