29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंग महेंद्र था ट्रक लूटकांड का सरगना

आरा : सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के समीप से वनस्पति लदे लूटे गये ट्रक को गठित टीम ने नालंदा जिले के तेलहरा थाना के हाइवे पर पीछा कर बहुआरा के समीप से बरामद कर लिया. पुलिस ने दो अन्य स्थानों से लुटेरा किंग महेंद्र के नेतृत्व में लूटे गये सामान को भी बरामद […]

आरा : सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के समीप से वनस्पति लदे लूटे गये ट्रक को गठित टीम ने नालंदा जिले के तेलहरा थाना के हाइवे पर पीछा कर बहुआरा के समीप से बरामद कर लिया. पुलिस ने दो अन्य स्थानों से लुटेरा किंग महेंद्र के नेतृत्व में लूटे गये सामान को भी बरामद कर लिया है. पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 25 अगस्त की रात्रि पिस्टल एवं चाकू का भय दिखा कर सहार के एकवारी गांव के समीप से एक वनस्पति लदे ट्रक को बोलेरो सवार आठ अपराधियों ने लूट लिया था. जानकारी मिलते ही एक टीम गठित की गयी थी,

जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो के जेपी राय, पीरो थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार, सहार थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, नारायणपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, अगिआंव थानाध्यक्ष श्याम किशोर रंजन को लगाया गया था. टीम ने अलग – अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू की और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये नालंदा पहुंची. बंधुगंज एवं मोदन गंज में जैसे ही पुलिस ने छापेमारी की अपराधकर्मी ट्रक लेकर बंधुगंज से नालंदा जिले के बाइपास की ओर भागने लगे, तभी बहुआरा के समीप से लूटे गये ट्रक को बरामद कर लिया गया.

किंग महेंद्र व विनोद गिरि करता है गिरोह का संचालन : पुलिस कप्तान ने बताया कि ट्रक लेकर भाग रहे पकड़े गये वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के असोई गांव निवासी श्रवण पासवान के पुत्र संतोष पासवान उर्फ संतोष कुमार तथा पटना जिले के गौरी चक थाना क्षेत्र के कंडाप गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा के पुत्र बबलू शर्मा ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि उसके गिरोह का सरगना किंग महेंद्र और विनोद गिरि है. जिन्होंने कई लूट कांड को अंजाम दिया है. गिरफ्तार संतोष पासवान के बारे में पुलिस कप्तान ने बताया कि संतोष पासवान पटना जिले के परसा बाजार क्षेत्र से करीब छह लाख रुपये की लूट का वांछित है.
इनकी है पुलिस को तलाश : महेंद्र कुमार उर्फ किंग महेंद्र ग्राम नंदलाल छपरा , थाना रामकृष्ण नगर , जिला पटना. विनोद गिरि पिता स्व महादेव गिरि साकिन बरनाव, थाना आयर, जिला भोजपुर. रितेश यादव पिता कृष्णा यादव साकिन बभना संगत , थाना नगर, जहानाबाद, जिला जहानाबाद. मुकेश यादव पिता सकलदेव यादव साकिन बभना संगत, थाना नगर, जहानाबाद जिला जहानाबाद. टिंकू शर्मा पिता अजय शर्मा, साकिन चरूई, थाना घोसी, जिला जहानाबाद व ललन पासवान साकिन दुबे खैरा, थाना ओबरा, जिला औरंगाबाद.
प्रभात फॉलोअप
वनस्पति लदे लूटे गये ट्रकों का मामला
दो लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
अन्य सदस्यों के लिए हो रही छापेमारी
ट्रक चोर गिरोह के पकड़े गये सदस्यों के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी.
बरामद सामान
एक बारह चक्का वाला ट्रक बीआर 02 डब्ल्यू 8351
एक दस चक्का वाला ट्रक एचआर 55 एच 0382

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें