आरा : पूर्व सांसद मीना सिंह ने शाहपुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों का भ्रमण कर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. समस्याओं के निवारण का निर्देश उन्होंने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर जगदीशपुर को दिया. पूर्व सांसद ने कई राहत शिविरों का निरीक्षण भी किया और बाढ़पीड़ितों के लिए बनाये जा रहे खाने को खाकर उसकी गुणवता की जांच की. प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य पर संतोष व्यक्त किया,
साथ ही इसमें और तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. पूर्व सांसद ने अधिकारियों से कागज की प्लेट के बदले मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्टील की प्लेट में खाना देने का निर्देश दिया. मौके पर जदूय नेता भाई ब्रह्मेश्वर, जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, नंद किशोर यादव, अभय सिंह, पुष्पा कुशवाहा, मंटू शर्मा, मुक्तेश्वर मिश्रा, श्रीराम महतो, शिव शंकर सिंह, हीरालाल प्रसाद मौजूद थे.