21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम ने बाढ़पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री

आरा : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान के नेतृत्व में भोजपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री का का वितरण किया गया. बाढ़पीड़ितों को जहां चूड़ा, गुड़,मोमबत्ती एवं माचिस के साथ ही बच्चों के लिए बिस्कुट एवं चाकलेट वितरित किये गये. उन्होंने कहा […]

आरा : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान के नेतृत्व में भोजपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री का का वितरण किया गया. बाढ़पीड़ितों को जहां चूड़ा, गुड़,मोमबत्ती एवं माचिस के साथ ही बच्चों के लिए बिस्कुट एवं चाकलेट वितरित किये गये. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां बिहार के 25 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं.

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री दिल्ली में पुस्तक का विमोचन करने में व्यस्त हैं. उन्होंने लालू प्रसाद के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि गंगा मैया ने आपके दरवाज़े पर आकर आपको आशीर्वाद दिया है. अगर राजद सुप्रीमो को बाढ़ इतनी ही अच्छी लग रही है, तो एक रात अपने परिवार के साथ बाढ़पीड़ितों के साथ गुजारें. मौके पर भाजपा नेता विभू जैन, रितेश, रितेश, यासीन मलिक, सुधांशु ओझा सहित अन्य मौजूद थे.

सब घर आउर फसल बह गइल, ऐ बाबू जी
शाहपुर. पिछले एक पखवारे से बाढ़ की विभीषिका झेल रही प्रखंड की लगभग एक लाख 90 हजार की आबादी में अब त्राहि-त्राहि मच गयी है. करीब 50 हजार से ज्यादा की आबादी विस्थापित हो चुकी है, जो काफी कठिनाइयों का सामना कर रही है. राहत शिविरों में जिंदगी काट रहे लोगों के अनुसार सब कुछ बरबाद हो गया. पीड़ितों ने कलपते हुए कहा कि बाबू जी, बाढ़ में घरों सहित फसल भी बह गइल. इधर, जिला आपदा प्रभारी कुमार रवींद्र एवं एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद के अनुसार प्रशासन द्वारा विस्थापित लोगों के लिए 54 राहत कैंप चलाये जा रहे हैं
और 100 से ज्यादा नौकाओं का परिचालन कराया जा रहा है. इनमें एक दर्जन सरकारी नाव हैं. राहत शिविरों में रह रहे लोगों के इलाज के लिए आठ चिकित्सकों का दल कैंप कर रहा है. इसके साथ ही गांवों में फंसे लोगों को प्रशासन द्वारा फूड पैकेट का वितरण सरकारी कर्मियों के माध्यम से पंचायत अनुश्रवण समिति की अनुशंसा पर कराया जा रहा है. साथ ही पशुओं का चारा पशुपालकों को प्रखंड कार्यालय से वितरित कराया जा रहा है.
हिम्मत के साथ त्रासदी का मुकाबला करने की अपील
आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव व एसपी क्षत्रनील सिंह द्वारा बड़हरा प्रखंड में बाढ की स्थिति का जायजा लेते हुए राहत केंद्र, चिकित्सा केंद्र, बांध की स्थिति, राहत केंद्र में भोजन की व्यवस्था तथा लोगों की शिकायतों/ दुख-दर्द को सुन कर यथासंभव उनका निराकरण किया तथा लोगों को धैर्य तथा हिम्मत के साथ त्रासदी का मुकाबला करने हेतु तैयार रहने का अनुरोध किया.
जिलाधिकारी ने कहा कि नदी का पानी अब कम हो रहा है, जिसके कारण लोगों की परेशानियां धीरे-धीरे कम होंगी.
डीएम ने बड़हरा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त गांवों का किया निरीक्षण : जिलाधिकारी द्वारा बड़हरा प्रखंड की नेकनामटोला, नथमलपुर, ज्ञानपुर सेमरिया, हाजीपुर, सिन्हा, नफुसपुर, ध्रुबटोला, सोहरा, केशोपुर, सोहरा, मौजमपुर इत्यादि गांवों /पंचायतों का भ्रमण किया गया. उन्होंने सिन्हा राहत शिविर में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया. साथ ही राहत केंद्र पर ही लोगों का इलाज कराते हुए दवा का वितरण कराया.
राहत कैंप का डीएम द्वारा लिया गया जायजा : जिलाधिकारी ने नफुसपुर कैंप का निरीक्षण करते हुए दवा का वितरण कराया. वहीं प्रसव हेतु एक महिला को अपने साथ लेकर केशोपुर से एंबुलेंस से आरा पहुंचवाया. जिलाधिकारी ने केशोपुर से लेकर सोरहा-मौजमपुर तक बांध का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बांध की स्थिति अभी ठीक है. पानी कम हो रहा है. उनके साथ पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह, चिकित्सक टीम सहित अन्य लोग साथ में थे.
राहत कार्य में जुटे अधिकारी : बड़हरा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में 42 राहत कैंप चल रहे हैं, जिनमें 15871 लोग भोजन कर रहे हैं. 170 नावों का परिचालन कराया जा रहा है तथा अब तक 10 हजार फूड पैकेट्स का वितरण किया गया है. लगभग पांच हजार पॉलिथिन शीट का वितरण कराया गया है. 20128 व्यक्तियों को बचाया गया है तथा लगभग 3000 पशुओं को पानी से निष्कासन कराया गया है. 11 मेडिकल कैंपों का संचालन बड़हरा में किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त दो मोबाइल एंबुलेंस तथा एक एसडीआरएफ की टीम कार्य कर रही है.
एसडीआरएफ की चार टीमे लगायी गयीं : भोजपुर जिले में आपदा को देखते हुए एसडीआरएफ की चार टीमें तैयार की गयी हैं. आपदा कालीन स्थिति में इनसे संपर्क किया जा सकता है. मोबाइल नंबर इस प्रकार है-
ठीक से राहत कार्य चलाने की दी नसीहत : जिलाधिकारी ने बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का और अधिक प्रभावी तरीके से सामना करने हेतु पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निदेश दिया कि आप अपनी पूरी ताकत बाढ़पीड़ितों को बचाने और उन्हें यथासंभव सहायता में लगायें. उन्होंने सभी प्रखंडों के लिए प्रभारी वरीय पदाधिकारी को निदेश दिया कि राहत कैंप में लोगों को भोजन कराने संबंधी फोटोग्राफ्स तथा राहत कैंप का बैनर पर राहत कैंप का नाम लिखकर राहत समिति तथा जन प्रतिनिधि के साथ फोटो खिंचवा कर जिले में भेजे ताकि राहत कैंप का डाक्यूमेंटेशन किया जा सके.
गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव का व्यवस्था करायें : गर्भवती महिलाओं की सूची बना लें तथा अस्पताल में प्रसव की व्यवस्था करायें. अधिक महिलाएं होने पर आस-पास के विद्यालय में प्रसव की व्यवस्था करायी जाये. जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अस्पताल/स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम/चिकित्सा कर्मी अवश्य उपस्थित रहें. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम को प्रात: काल से ही लगावें ताकि अधिक-से-अधिक बचाव संबंधी कार्य हो सके. एसडीआरएफ की चार टीमें शाहपुर, बड़हरा, आरा, बिहियां में तैनात हैं.
बाढ़पीड़ितों के साथ अधिकारी करें अच्छा व्यवहार : सिविल सर्जन को चापाकल में हैलोजेन टेबलेट डालने हेतु, लोगों को हैलोजेन टेबलेट का वितरण कराने का निदेश दिया गया. बांध की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने का निदेश दिया गया. नियमित रूप से बांध पर पेट्रोलिंग का निदेश दिया गया. उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नसीहत दी कि वे प्रभावित व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों से साथ सम्मान का व्यवहार करें. बाढ़ पीड़ितों को धैर्य व हिम्मत का एहसास कराते हुए उनके साथ अच्छा व्यवहार करें. बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, जिला प्रबंधक एसएफसी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत/सोन नहर/बाढ़ प्रमंडल/पीएचइडी/ट्यूबवेल, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे.
लंगर में भोजन करते पीड़ित व सब्बलपुर मेन रोड पर फैला बाढ़ का पानी.
डीएम व एसपी ने राहत कार्य और तटबंध का दौरा कर जायजा लिया
पीड़ित रखें धैर्य : डीएम
राहत कैंपों के नंबर जारी
आरा सदर के लिए 9504702584
शाहपुर प्रखंड के लिए 9122079815
बड़हरा प्रखंड के लिए 9631340198
बिहियां प्रखंड के लिए 9835393754
केवल विशेष /आपदा कालीन स्थिति में ही इनसे संपर्क किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें