पीरो : नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में दूसरे चरण के कैंप में करीब डेढ़ सौ गरीब परिवार की महिला सदस्यों को शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया. आयोजित कैंप में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयेश सिन्हा व उप मुख्य पार्षद फिरोजा खातून ने लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया.
इसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को काफी गहमा गहमी का माहौल रहा़ अपने अपने घरों शौचालय निर्माण को ले गरीब परिवारों के सदस्य उत्साहित नजर आये़ कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आज करीब डेढ़ सौ लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया़ जबकि इसके पूर्व पहले चरण में करीब दो सौ लोग इस योजना के तहत शौचालय का निर्माण करा चुके है़ स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण के लिए करीब बारह हजार की सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी और उपमुख्य पाषर्द ने कहा कि देश में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है.