18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया बाढ़ग्रस्त शाहपुर व बिहिया प्रखंड क्षेत्रों का दौरा

बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते डीएम. आरा : बाढ़ प्रभावित शाहपुर और बिहिया प्रखंड का जिलाधिकारी ने जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनीं. प्रशासन के स्तर से विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़पीड़ितों के लिए लंगर के माध्यम से पका-पकाया […]

बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते डीएम.

आरा : बाढ़ प्रभावित शाहपुर और बिहिया प्रखंड का जिलाधिकारी ने जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनीं. प्रशासन के स्तर से विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़पीड़ितों के लिए लंगर के माध्यम से पका-पकाया भोजन दिया जा रहा है. वहीं जिन किसानों की फसल बरबाद हुई है, उन्हें सरकारी मापदंड के अनुरूप मुआवजा राशि बैंक खाते में आरटीजीएस कर दी जायेगी. जिले में बड़हरा, शाहपुर, कोईलवर सहित अन्य कई प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है.
जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर चलाया जा रहा है. इन राहत शिविरों में तैयार भोजन बाढ़पीड़ितों को उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही इन शिविरों में चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गयी है. बडहरा प्रखंड में आठ बड़े शिविर चलाये जा रहे हैं. उपविकास आयुक्त इनायत खान द्वारा मध्य विद्यालय पड़रिया एवं नेकनामटोला सहित अन्य राहत शिविरों में जाकर सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. बड़हरा की 21 पंचायतें बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं. शाहपुर प्रखंड में भी बाढ़ की गंभीर स्थित बनी हुई है. प्रखंड के सभी पंचायतें बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें