पीरो : तरारी प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं के बीच अनाज वितरण में धांधली किये जाने का मामला सामने आया है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी और पीरो एसडीओ के निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आने के बाद एसडीओ ने तरारी के एमओ सुशील प्रताप सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. एसडीओ के अनुसार सरकार के निर्देश पर बैकलाॅग समाप्त करने के उद्देश्य से छोटे अंतराल पर तरारी के जविप्र दुकानदारों को तीन माह का राशन आवंटित किया गया,
लेकिन तरारी एमओ की मिलीभगत से एक माह का राशन वितरित कर दो माह के राशन की कालाबाजारी कर दी गयी. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं पीरो एसडीओ के निरीक्षण में यह बात भी सामने आयी है कि तरारी एमओ द्वारा सरकार एवं विभाग के निर्देशों की अनदेखी करते हुए कई दुकानों का नियमित निरीक्षण भी नहीं किया गया,
जबकि प्रखंड के किसी भी जविप्र दुकान के भंडार का सत्यापन नहीं किया गया है. जदयू के तरारी प्रखंड अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि तरारी एमओ की मिलीभगत से जविप्र के राशन की धड़ल्ले से कालाबाजारी कर प्रत्येक माह लाखों का वारा-न्यारा किया जा रहा है.