आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के सहिला पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही मैजिक गाड़ी व बाइक की सिधी टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी व एक युवक घायल हो गया. मृतक गडहनी थाना क्षेत्र के धमनियां गांव निवासी विवेश्वर पासवान का पुत्र सरोज पासवान बताया जा रहा है.
जख्मी युवक गरीबा मुसहर का पुत्र छोटक मुसहर की स्थिति चिंताजनक है. स्थानीय लोगों की मदद से छोटक को आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हादसे के बाद भाकपा माले के नेताओं व गुस्साए ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर गडहनी के पास आरा सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. शनिवार को आरा सासाराम मुख्य पथ पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर व कथराई गांव के समीप महिला पुल के पास मैजिक सवारी गाड़ी और बाइक में टक्कर हो गई.
घटना के बाद विशेश्वर पासवान का पुत्र सरोज पासवान व धमनियां के ही गरीबा मुसहर के पुत्र छोटक मुशहर को गड़हनी पीएससी लाया गया, जहां से दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही सरोज की मौत हो गयी. इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय थाने को लगी, जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझाया तब जाकर स्थिति समान्य हुई.