जिले में अब तक 100 नियोजन इकाइयों ने फाइल फोल्डर किया जमा
Advertisement
जिले के 41 नियोजन इकाइयों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
जिले में अब तक 100 नियोजन इकाइयों ने फाइल फोल्डर किया जमा आरा : जिले में कुल 247 नियोजन इकाईयों में से 100 नियोजन इकाईयों ने सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर निगरानी विभाग को फाइल सौंपी है. जबकि 100 नियोजन इकाईयों ने नियोजित शिक्षकों में से अब तक एक भी शिक्षकों का फाइल […]
आरा : जिले में कुल 247 नियोजन इकाईयों में से 100 नियोजन इकाईयों ने सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर निगरानी विभाग को फाइल सौंपी है. जबकि 100 नियोजन इकाईयों ने नियोजित शिक्षकों में से अब तक एक भी शिक्षकों का फाइल फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं सौंपी है.
वहीं 47 नियोजन इकाईयों ने आधा अधूरा फाइल फोल्डर निगरानी विभाग को जमा किया है. बावजूद इसके सरकार व प्रशासन के सख्त रूख के बाद भी मात्र 41 नियोजन इकाईयों के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की गयी है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर किन परिस्थितियों में 59 नियोजन इकाईयों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने नियोजन इकाईयों को एक आखिरी मौका देते हुए 22 अगस्त तक हर हाल में फाइल फोल्डर जमा करने का निर्देश दिया है. नियोजन इकाईयों द्वारा फाइल फोल्डर जमा नहीं किये जाने के कारण नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की अब तक सत्यापन का कार्य पुरा नहीं हो पाया है.
जिले में अब तक 5533 नियोजित शिक्षकों का फाइल फोल्डर हुआ जमा : जिले में सरकार, निगरानी विभाग और जिला प्रशासन के दबाव के बावजूद 247 नियोजन इकाईयों ने अब तक 5533 नियोजित शिक्षकों का फाइल फोल्डर जमा किया है. जबकि करीब 4 हजार नियोजित शिक्षकों का अब भी फाइल फोल्डर जमा करना बाकी है.
इन पंचायतों ने अब तक नहीं किया एक भी फाइल फोल्डर जमा : जिले के इन नियोजन इकाईयों ने अब तक फाइल फोल्डर जमा ही नहीं किया है. जिसमें पीरो प्रखंड के नारायणपुर, खननी कला, तिलाठ, उदवंतनगर प्रखंड के कसाप, कारीसाथ, वामपाली, असनी, नवादा बेन, आरा प्रखंड के पीरौटा, कड़ारी , जमीरा, बसंतपुर, रामपुर सनदिया सहित 100 पंचायत शामिल है.
इन नियोजन इकाईयों पर अबतक हुई प्राथमिकी दर्ज : शाहपुर के गौरा पंचायत, दामोदरपुर, लालू डेरा, सरना, बरिसवन, बहोरनपुर, खुटहां, सेमरिया, लक्षु टोला, हरिहरपुर, डुमरिया, सुहिया, सहजौली, बेलौटी, झौंवा बेलवनिया, भरौली, करजा, देवमलपुर, परसौंदा, इश्वरपुरा, आरा प्रखंड के कड़ारी, बाघी पाकड़, महुली, मकदुमपुर, डुमरा, बसंतपुर, अगिआंव प्रखंड के पवांर, पवना, करवासीन, चरपोखरी प्रखंड के पसौर, सीयाडीह, चरपोखरी, गड़हनी प्रखंड के बड़ौरा, काउप, हरपुर, सहार प्रखंड के सहार, गुलजारपुर, उदवंतनगर प्रखंड के कसाप, उदवंतनगर प्रखंड तथा बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर, विशुनपुर, पश्चिमी बबुरा पंचायत सहित 41 नियोजन इकाईयों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
100 नियोजन इकाईयों ने अब तक कोई फाइल फोल्डर नहीं किया जमा
41 नियोजन इकाईयों ने आधा अधूरा फाइल फोल्डर जमा किया है
फाइल जमा करने के लिए 22 अगस्त की डेड लाइन कल होगी समाप्त
इन पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज
पंचायत सचिव चंद्रभूषण सिंह, जगमोहन सिंह, सुरेश कुमार, नंद कुमार सिंह, हरे कृष्ण सिंह, सतीश प्रसाद सिंह, दिनेश्वर ओझा, राज किशोर पांडेय, शिवजी प्रसाद सिंह, श्री निवास सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, राज किशोर सिंह, राज किशोर पांडेय, नरेंद्र शर्मा, राज कुमार ठाकुर, मुनेश्वर पांडेय तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र सिंह और निर्मला सिन्हा शामिल है.
क्या कहते है जिला शिक्षा पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि 22 अगस्त तक नियोजन इकाईयों ने नियोजित शिक्षकों का फाइल फोल्डर जमा नहीं किया तो इसके बाद ऐसे नियोजन इकाईयों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement