आरा : बीती रात बच्चों के विवाद के बदले में पड़ोसियों ने सोयी अवस्था में महिला समेत आधा दर्जन लोगों को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. सभी जख्मियों को बड़हरा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है
कि शनिवार की रात्रि बच्चे आपस में भिड़ गये. इसके बाद ग्रामीणों ने सुलह भी करा दी. रविवार की सुबह सभी सोये थे, तभी बगलगीरों ने आकर अरवर मियां की पत्नी समसुन खातून, सहेदी मियां के पुत्र अनवर मियां, इसलाम मियां के पुत्र सहदीन मियां, सहेदी मियां के पुत्र लाल बाबू मियां को लाठी, डंडे व लोहे के रॉड से पीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.