18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों के साथ किया दुर्व्यवहार

पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों बदमाश चेन पुलिंग कर हो गये फरार आरा : नयी दिल्ली से आनेवाली 12402 मगध एक्सप्रेस ट्रेन के एस 11 में सफर कर रहे यात्रियों के साथ डुमरांव- रघुनाथपुर के बीच दो बदमाशों ने दुर्व्यवहार किया, जिससे क्षुब्ध यात्रियों मोबाइल से रेलवे के हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी. इसके […]

पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों बदमाश चेन पुलिंग कर हो गये फरार

आरा : नयी दिल्ली से आनेवाली 12402 मगध एक्सप्रेस ट्रेन के एस 11 में सफर कर रहे यात्रियों के साथ डुमरांव- रघुनाथपुर के बीच दो बदमाशों ने दुर्व्यवहार किया, जिससे क्षुब्ध यात्रियों मोबाइल से रेलवे के हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर मृणाल कुमार को जांच के लिए एस 11 में भेजा, तो यात्रियों ने बताया कि दोनों बदमाश चेन पुलिंग कर रघुनाथपुर स्टेशन पर उतर कर भाग गये. आरपीएफ पुलिस ने सुरक्षा के ख्याल से यात्रियों को पटना साहिब तक जवानों के साथ भेजा. रेल सूत्रों के अनुसार, यात्री पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा दर्शन करने के लिए जा रहे थे. डुमरांव स्टेशन पर दो युवक ट्रेन में सवार हुए. दोनों सीट पर जाकर बैठ गये. यात्रियों ने विरोध किया, तो दोनों युवक दुर्व्यवहार करने लगे.
ट्रेन में नहीं थी स्कॉर्ट पार्टी : 12402 मगध एक्सप्रेस ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी होती, तो यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करनेवाले दोनों युवकों को आसानी से पकड़ा जा सकता था. यात्रियों ने बताया कि दोनों बदमाशों को धर दबोचा था. लेकिन, स्कॉर्ट पार्टी के नहीं रहने के कारण दोनों भागने में सफल हो गये.
क्या कहते हैं आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने अपना नाम पता नहीं बताया. लेकिन, जैसे ही हमें जानकारी मिली, सबसे पहले उनकी सुरक्षा को देखते हुए पटना साहिब तक जवान लगा दिया. यात्रियों ने बताया कि दोनों बदमाश चैन पुलिंग कर रघुनाथपुर स्टेशन उतर कर भाग गये.
अजय शंकर पटेल, इंस्पेक्टर, आरपीएफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें