Advertisement
सब-इंस्पेक्टर को दोस्त ने ही मारी गोली, रेफर
आरा : फुटबॉल के विवाद में दो दोस्तों के बीच पहले हुई मारपीट, फिर दोस्त ने ही सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर उदय सिंह को गोली मार दी. गोली लगते ही भगदड़ का माहौल कायम हो गया. घटना उदवंतनगर थाने के पियनिया गांव की है. जख्मी गोलू को लेकर उसके बाकी बचे दोस्तों ने इलाज के लिए […]
आरा : फुटबॉल के विवाद में दो दोस्तों के बीच पहले हुई मारपीट, फिर दोस्त ने ही सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर उदय सिंह को गोली मार दी. गोली लगते ही भगदड़ का माहौल कायम हो गया. घटना उदवंतनगर थाने के पियनिया गांव की है. जख्मी गोलू को लेकर उसके बाकी बचे दोस्तों ने इलाज के लिए डॉ विकास के प्राइवेट क्लिनिक पर ले गये और भरती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदय सिंह उर्फ गोलू सिंह को डॉ विकास ने पटना रेफर कर दिया.
चिकित्सक के अनुसार, गोलू को दो गोलियां लगी हैं. बताया जा रहा है कि फुटबॉल खेलने के दौरान विवाद शुरू हुआ था. सामाचार लिखे जाने तक उनकी स्थिति चिंताजनक थी. जख्मी उदय सिंह उदवंतनगर थाने के पियनिया निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र हैं. उधर, गिरफ्तार न्याय नगर निवासी अंशु कुमार एवं मौलाबाग निवासी मोनू यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement