18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कट्टे से गोली मार कर हुई थी मुन्ना सांईं की हत्या

एफएसएल रिपोर्ट से हुआ खुलासा आरा : चर्चित व्यवसायी मुन्ना सांईं हत्याकांड में एफएसएल रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, मंडल कारा में बंद बाबू बाजार के बिट्टू श्रीवास्तव ने ही अभियुक्त सोनू को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस दिया था, जिससे मुन्ना सांईं को गोली मारी गयी थी. इस बात का खुलासा एफएसएल […]

एफएसएल रिपोर्ट से हुआ खुलासा
आरा : चर्चित व्यवसायी मुन्ना सांईं हत्याकांड में एफएसएल रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, मंडल कारा में बंद बाबू बाजार के बिट्टू श्रीवास्तव ने ही अभियुक्त सोनू को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस दिया था, जिससे मुन्ना सांईं को गोली मारी गयी थी. इस बात का खुलासा एफएसएल रिपोर्ट में की गयी है कि यह वही जब्त देशी कट्टा है, जिससे चली गोली से हत्या हुई.
एफएसएल रिपोर्ट में पिलेट का भी मिलान कर लिया गया कि इसी देशी कट्टा से निकली गोली का पिलेट है. सूत्रों का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के आलाधिकारी आश्वस्त हो गये हैं कि इसी हथियार से मुन्ना की हत्या हुई थी. हत्या के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि उनकी हत्या में लाइसेंसी हथियार का उपयोग किया गया है. एफएसएल रिपोर्ट ने कयासों पर विराम लगा दिया.
जल्द होगा चार्जशीट दायर
मुन्ना सांईं हत्याकांड में सभी अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए जल्द ही चार्जशीट दायर किया जायेगा, ताकि अभियुक्तों को सजा दिलाया जा सके. उक्त बातें एसपी क्षत्रनील सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि चार्जशीट की तैयारी पूरी कर ली गयी है, जल्द ही कोर्ट में दायर कर दी जायेगी.
जेल रोड स्थित एनएस मॉल में पिछले चार माह पूर्व जिस बम को फेंक कर दहशत फैला दिया गया था और उसमें कई लोग जख्मी हुए थे, उसका एफएसएल रिपोर्ट भी आ गया. रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि एनएस मॉल में एक युवक द्वारा बम फेंका गया था, वह देशी था.
विधि विभाग से मिली सहमति, कराया जायेगा स्पीडी ट्रायल : एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद एनएस मॉल में देशी बम से हुए हमले का खुलासा हुआ है. इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. साथ ही डीएम से सहमति मिल चुका है. इसके बाद मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. इसको लेकर न्यायालय से अधियाचना की जायेगी, जिसके बाद स्पीडी ट्रायल का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें