आरा : सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये एक ही समय दो अलग- अलग थाना क्षेत्र की रहनेवाली युवती समेत युवक की मौत हो गयी. दोनों घटना सदर अस्पताल में रविवार को इलाज के लिए दिखाये जाने के क्रम में घटी. दोनों की मौत रहस्य बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार […]
आरा : सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये एक ही समय दो अलग- अलग थाना क्षेत्र की रहनेवाली युवती समेत युवक की मौत हो गयी. दोनों घटना सदर अस्पताल में रविवार को इलाज के लिए दिखाये जाने के क्रम में घटी. दोनों की मौत रहस्य बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 1 बजे 16 वर्षीया युवती हीराझरी कुमारी को उसके परिजन ऑटो पर लाद कर इलाज के लिए लाए सदर अस्पताल में प्रवेश करते ही हीराझरी कुमारी मृत पायी गयी.
परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने साथ शव को ले गये. दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में घटी 15 वर्षीय युवक कमलेश को उसके परिजन ऑटो पर लाद कर दोपहर करीब 1 बचकर 10 मिनट पर सदर अस्पताल में लाये चिकित्सक अभी इलाज शुरू करने ही वाले थे कि उसने दम तोड़ दिया.
कमलेश को उसके परिजन अपने साथ लेकर गये ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक यह भी नहीं बता पाये कि कमलेश को क्या हुआ था. इधर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया निवासी राम अयोध्या राम की पुत्री हीराझरी कुमारी की मौत भी रहस्यमय बना हुआ है.
आरा सदर >> ऑटो पलटा, तीन जख्मी
गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी मोड़ पर रविवार की अहले सुबह ऑटो पलटने से तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी बटेश्वर ठाकुर, पिंटू ठाकुर एवं गोकुल ठाकुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार अपने रिश्तेदार के घर से आनंद नगर निवासी प्रभु ठाकुर के पुत्र बटेश्वर ठाकुर, पन्ना ठाकुर के पुत्र पिंटू ठाकुर तथा संजय ठाकुर के पुत्र गोकुल ठाकुर इलाज के लिए आरा आ रहे थे, तभी गड़हनी मोड़ पर ऑटो पलट गया और इस घटना में तीनों जख्मी हो गये. तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
बिहिया >> साढ़े चार क्विंटल महुआ समेत दो गिरफ्तार
बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के बहोरनपुर बांध के समीप से पुलिस ने साढ़े चार क्विंटल महुआ समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में रती छपरा निवासी विनोद राम व उत्तर प्रदेश के मांझा निवासी ग्यास राम का नाम शामिल है़ थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त दोनों लोग साइकिल पर महुआ बांध कर गंगा तट की ओर जा रहे थे, जहां से महुआ उत्तर प्रदेश ले जाया जाता है. इसी दौरान पुलिस ने उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़
बिहिया >> पूर्व मुखियापति पर रंगदारी मांगने का आरोप
थाना क्षेत्र के उमरावगंज निवासी व शाहपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कर्मी उपेंद्र प्रसाद से पूर्व मुखिया पति द्वारा रंगदारी मांगने को लेकर बिहिया थाने में एक आवेदन दिया गया है़ दिये गये आवेदन में कहा गया है कि शाहपुर प्रखंड की करजा पंचायत के पूर्व मुखिया पति बरमेश्वर यादव द्वारा गत पंचायती चुनाव में हारने का जिम्मेवार उन्हें बनाते हुए चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है और नहीं देने पर परिवार समेत अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी है़ आवेदन में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति द्वारा गत दिनों सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़