21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में मारपीट व फायरिंग

1099 सहित दो प्राइवेट एंबुलेंस का शीशा तोडा आरा : शराब पीने के बाद एंबुलेंस चालकों के कारण सदर अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. परिसर के बाहर पहले बांस, बल्ला, रड व डंडा चला. इसके बाद मारपीट की घटना सदर अस्पताल में घटी. आपसी मारपीट में एक एंबुलेंस चालक करमनटोला निवासी नेपाली सिंह […]

1099 सहित दो प्राइवेट एंबुलेंस का शीशा तोडा

आरा : शराब पीने के बाद एंबुलेंस चालकों के कारण सदर अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. परिसर के बाहर पहले बांस, बल्ला, रड व डंडा चला. इसके बाद मारपीट की घटना सदर अस्पताल में घटी. आपसी मारपीट में एक एंबुलेंस चालक करमनटोला निवासी नेपाली सिंह तथा एक अन्य का सर फट गया. मारपीट के दौरान पहले एक पक्ष के एंबुलेंस चालकों ने दो प्राइवेट एंबुलेंस का शीशा फोडा, फिर दूसरे गुट ने 1099 सरकारी एंबुलेंस का शीशा तोड डाला. इस दौरान सदर अस्पताल में भगदड की स्थिति कायम हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के डीएस डॉ सतीश कुमार सिंन्हा पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
एंबुलेंस को िकया क्षतिग्रस्त : सदर अस्पताल में इलाजरत करमनटोला निवासी नेपाली सिंह का कहना है कि गणेश व उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों ने बाइपास से एक दुकान से शराब खरीदी और साथ खाया पीया. पैसे की विवाद की वजह से दोनों में झगडा हुआ. पहले दो प्राइवेट एंबुलेंस का शीशा टूटा और बॉडी को नुकसान पहुंचाया गया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने इमरजेंसी वार्ड के सामने खडी 1099 का शीशा तोड़ दिया.
फायरिंग से मच गयी दहशत : सदर अस्पताल में मारपीट के दौरान तीन राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके कारण भगदड की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अस्पताल में मरीज भी फायरिंग की आवाज सुनकर भागने लगे. जख्मी नेपाली का कहना है कि फायरिंग के बाद वह डरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें