जगदीशपुर : नगर पंचायत क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का गबन व जगदीशपुर नगर पंचायत कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष कई वार्ड पार्षदों तथा काफी संख्या में महिला- पुरुष पेंशनधरियों ने धरना दिया. धरने की अध्यक्षता नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह वार्ड नं एक की वार्ड पार्षद रीता देवी ने की.
धरने को संबोधित करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर संजीत सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. साथ ही योजनाओं में भी सरकार के निर्देश के विपरीत कार्य करा कर लूट- खसोट की गयी है,
वहीं पूर्व अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद धनुपरा देवी वार्ड पार्षद मीरा देवी ज्योति कुमारी, मो हसामुदिन, मो जिब्राइल अंसारी, मो इलियास व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अजय चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी की मिलीभगत से पेंशन घोटाला हुआ है.