दो घंटे तक आरा-सासाराम रेल खंड पर रेलवे परिचालन बाधित रहा
Advertisement
बेपटरी होने से बची पटना-सासाराम ट्रेन
दो घंटे तक आरा-सासाराम रेल खंड पर रेलवे परिचालन बाधित रहा आरा : आरा-सासाराम रेल खंड पर मंगलवार की शाम लाइन संख्या तीन के समीप 53211 पटना-सासाराम सवारी गाड़ी बेपटरी होने से बाल-बाल बची. गाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. चालक ने स्टेशन मास्टर को रेल ट्रैक में दरार आने की […]
आरा : आरा-सासाराम रेल खंड पर मंगलवार की शाम लाइन संख्या तीन के समीप 53211 पटना-सासाराम सवारी गाड़ी बेपटरी होने से बाल-बाल बची. गाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. चालक ने स्टेशन मास्टर को रेल ट्रैक में दरार आने की सूचना दी. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने अविलंब पीडब्ल्यूआइ को सूचित कर रेलवे ट्रैक में आयी खराबी को ठीक किया गया, तब परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान रेलवे परिचालन लगभग दो घंटे तक बाधित रहा.
रेल सूत्रों के अनुसार 53212 पटना- सासाराम पैसेंजर के चालक यात्रियों को लेकर सासाराम जा रहा था. इसी बीच लाइन संख्या तीन के पास रेलवे ट्रैक में दरार आने के कारण ट्रेन का चक्का दबा, लेकिन चालक ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को निकाल लिया. इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्रैक में तकनीकी खराबी आने की सूचना चालक ने स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक को दी.
श्री पाठक ने पीडब्ल्यूआइ के पदाधिकारी अमित कुमार को सूचित कर घटनास्थल पर ट्रैक को ठीक करने को कहा. बाद में अमित कुमार ने अपने कनीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेज कर ट्रैक को ठीक कराने का निर्देश दिया. लगभग दो घंटे तक ट्रैक पर काम चलता रहा.
स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि चालक की चतुराई से एक बड़ी घटना होते-होते बच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement