आरा : पत्नी को आग की लपटों में घिरा देख पति ने जब बचाने का प्रयास किया, तो वह भी आग की चपेट में आ गया. यह दर्दनाक हादसा जैसीडीह गांव में घटी. पीरो थाना क्षेत्र के जैसीडीह गांव में बुधवार के दिन खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आने से पति- पत्नी जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार जैसीडीह गांव निवासी मो अबुलेश की पत्नी शायरा खातून खाना बना रही थी, तभी चूल्हे से निकली आग से शायरा खातून जल कर जख्मी हो गयी.
पत्नी को जलते देख पति बचाने के लिए दौड़ा और वह भी आग की आगोश में आकर बुरी तरह जल कर जख्मी हो गया. घटना की खबर सुन कर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये और उनके द्वारा तत्काल दोनों पति पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया. जहां फिलहाल दंपती का इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार शायरा खातून की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.