पहले युवक को िकया अगवा फिर मार दी गोली, मौत
Advertisement
शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंका
पहले युवक को िकया अगवा फिर मार दी गोली, मौत अपहृत की मां को फोन कर मांगी थी पांच लाख की फिरौती आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में जाम की सड़क सोन नद के किनारे मिला शव युवती समेत छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज आरा : संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव के सोन नद […]
अपहृत की मां को फोन कर मांगी थी पांच लाख की फिरौती
आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में जाम की सड़क
सोन नद के किनारे मिला शव
युवती समेत छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
आरा : संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव के सोन नद के किनारे अपहरण कर 20 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के पहले अपराधियों ने हरेंद्र चौधरी की मां को फोन किया और पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की. परिजन रात्रि में पैसा जुटाने में लगे थे कि रविवार की अहले सुबह शौच करने गये मृतक के छोटे भाई ने नदी किनारे शव पड़ा देखा. शव के पास शराब की बोतलें, डिस्पोजल ग्लास तथा मिक्चर पड़ा हुआ था.
इसके बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर पुलिस पहुंचती, तब तक ग्रामीणों ने शव के साथ संदेश-अजीमाबाद पथ को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अभियान मो साजिद तथा सदर एसडीपीओ संजय कुमार पहुंचे और लोगों को समझा कर अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हट सका.
बताया जा रहा है कि हरिद्वार चौधरी का पुत्र हरेंद्र चौधरी अपने घर से शनिवार की देर शाम शौच करने निकला था. रात्रि पहर करीब 12 बजे उसी के मोबाइल से उसकी मां शकुंतला देवी के पास फोन गया कि पांच लाख रुपये फिरौती की रकम लेकर डेहरी ऑनसोन पहुंचो, नहीं दोगे, तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे. परिजनों ने इसकी जानकारी संदेश पुलिस को दी और जिस फोन से रंगदारी की मांग की गयी थी, उस फोन पर कॉल की, तो रिंग होने के बाद मोबाइल का अपराधियों ने स्विच ऑफ कर दिया. परिजन बार-बार संदेश पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई निदान नहीं निकाला. सुबह में सरैया गांव स्थित सोन नद के किनारे उसका गोली लगा शव मिला़ इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने संदेश-अजीमाबाद पथ को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की़
संदेश विधायक पहुंचे परिजनों से मिलने : संदेश विधायक अरुण यादव को घटना की जानकारी जैसे ही मिली, वे मृतक हरेंद्र चौधरी के परिजनों से मिलने उनके गांव सरैया पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया़ विधायक ने घटना की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों से बात कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की़ विधायक ने अपने पास से तत्काल पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी़ मौके पर राजद नेता मुकेश यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष सुदेश्वर यादव, विनोद कुमार यादव, बाबू नंद सहित कई लोग थे़
पईसवा तअ देते रही रे दादा… मां शकुंतला देवी बस यह कह कर बेहोश हो जा रही थी कि पईसवा देइए देती रे दादा़ गांव की महिलाएं समझाने में लगी हुई थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement