आरा (भोजपुर) : जिले के कृष्णागढ़ थाने में तैनात एएसआई ओमप्रकाश पासवान ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद एएसआई को सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एएसआई ने रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली थी. गोली की आवाज सुनने के बाद थाने में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भागकर एएसआई के पास पहुंचे. वहां उन्होंने एएसआई ओमप्रकाश के शरीर को खून से सना हुआ पाया.
बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश पासवान मुंगेर जिले के बड़ी मिर्जापुर के नारायण कॉलोनी का रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गत कई दिनों से ओमप्रकाश परेशान और तनाव में था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं.