पुलिस ने आठ नामजद व बीस अज्ञात के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
Advertisement
तोड़फोड़ मामले में सात धराये
पुलिस ने आठ नामजद व बीस अज्ञात के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी पीरो : मंगलवार की शाम पीरो के पड़ाव मैदान में लगे डिजनीलैड़ मेले में बाईक खड़ा करने को ले दो गुटों में हुई मारपीट के बाद माहोल को बिगाड़ने और डिजनीलैंड व दुकानों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद […]
पीरो : मंगलवार की शाम पीरो के पड़ाव मैदान में लगे डिजनीलैड़ मेले में बाईक खड़ा करने को ले दो गुटों में हुई मारपीट के बाद माहोल को बिगाड़ने और डिजनीलैंड व दुकानों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद और बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है़ डीएसपी जेपी राय ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सात लोगों को जेल भेज दिया गया है
जबकि अन्य असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा़ बता दें कि मंगलवार की शाम पड़ाव मैदान में लगे डिजनीलैंड मेले में दो गुटों में मारपीट के बाद डिजनीलैड व बाजार की कई दुकानों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया़ इस कारण माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया और बाजार में दुकानें बंद होने लगी़ स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और वरीय अधिकारियों ने सशस्त्र बलों के साथ खदेड़कर उपद्रवियों को भगाया़ बताया जाता है
कि डिजनी मेला में किसी लड़की से छेड़छाड़ करने के कारण दोनों गुटों में मारपीट हुई़ स्थिति को देखते हुए पीरो एसडीओ सुमन कुमार और डीएसपी सुमन कुमार समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पीरो बाजार की सड़कों पर डटे रहे़ एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा आसपास के थाना की पुलिस को भी पीरो बुला लिया गया़ बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही इब्राहीमपुर मोड़ पर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना के बाद असामाजिक तत्वों ने पूरे बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ की थी़ जिसकी वहज यहां तनाव की स्थिति बन गयी थी और कई दिनों तक पुलिस व प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी थी़
बुधवार को पीरो में स्थिति हुई समान्य, पुलिस बल तैनात
दो गुटों में मारपीट और तोड़फोड़ के कारण उत्पन्न तनाव के बाद बुधवार को यहां स्थिति समान्य दिखी़ बुधवार की सुबह से ही यहां बाजार की दुकाने खुली नजर आयी और लोग सामान्य दिनों की तरह अपने काम लगे दिखे़ हालाकि प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ सशस्त्र बल के जवान तैनात किये गये थे़ इधर पीरो एसडीओ सुमन कुमार और डीएसपी जेपी राय पूरे दिन पीरो थाना परिसर में मौजूद रह कर स्थिति की मानिटरिंग करते नजर आये़
भोजपुर एसपी ने की घटना की समीक्षा : पीरो. बुधवार की सुबह भोजपुर एसपी क्षत्रनील सिंह ने पीरो पहुंचकर मंगलवार की शाम पीरो में घटित मारपीट और तोड़फोड़ के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति का जायजा लिया़ पीरो थाना परिसर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से धटना की पूरीजानकारी लेने के बाद एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिये़ एसपी ने छोटी छोटी घटनाओं को अलग रंग देकर माहौल को बिगाड़ने वालों की पहचान कर कड़ी कारवाई का निर्देश अधिकारियों को दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement