21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक विवाद पर उपद्रव, 15 दुकानें जलायीं, फायरिंग

शाहपुर थाने के रानीसागर में फेसबुक पर एक युवक के अशोभनीय पोस्ट से गुस्साये लोगों ने शुक्रवार की दोपहर जम कर हंगामा किया. गुस्सायी भीड़ ने लगभग दो दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए उनमें आग लगा दी़ गुस्सायी भीड़ ने घटनास्थल पर पहुंचे जगदीशपुर के एसडीपीओ द्वारिका पाल व डीसीएलआर कुमार रवींद्र व पुलिस […]

शाहपुर थाने के रानीसागर में फेसबुक पर एक युवक के अशोभनीय पोस्ट से गुस्साये लोगों ने शुक्रवार की दोपहर जम कर हंगामा किया. गुस्सायी भीड़ ने लगभग दो दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए उनमें आग लगा दी़ गुस्सायी भीड़ ने घटनास्थल पर पहुंचे जगदीशपुर के एसडीपीओ द्वारिका पाल व डीसीएलआर कुमार रवींद्र व पुलिस पर पथराव किया और गोलियां भी चलायीं. भीड़ ने पुलिस बल पर लगभग 15-20 चक्र फायरिंग की गयी. हालांकि इसमें अधिकारी व पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये.
वहीं, पथराव में अधिकारी व कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये. भीड़ द्वारा फायरिंग किये जाने पर पुलिस ने भी कई चक्र जवाबी फायरिंग की गयी.
लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों व पुलिस को पीछे हटना पड़ा़ इस दौरान भीड़ ने कई पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाया़ कुछ पत्रकारों के कैमरे तोड़ने का प्रयास करते हुए उन पर हमला किया गया, जिसमें कुछ पत्रकार चोटिल हो गये़ घटना में घायल एक निजी चैनल के पत्रकार का इलाज शाहपुर स्थित रेफरल अस्पताल में कराया गया़ भीड़ द्वारा इस दौरान रानीसागर स्थित डाकघर में भी तोड़फोड़ की गयी और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें