पीरो : बीती रात्रि चोरों ने पीरो एसडीओ आवास के समीप स्थित इंद्रजीत कुमार के घर से लैपटाप व मोबाइल सेट चुरा लिया़ जानकारी के अनुसार अधिवक्ता महेश प्रसाद के पुत्र इंद्रजीत कुमार अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे़ गरमी के कारण कमरे की खिड़की खुली हुई थी़ देर रात चोरों ने खिड़की के रास्ते कमरे में टेबल पर रखा लैपटाप और मोबाइल सेट चुरा लिया़
गुरुवार की सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद पीड़ित की ओर से इस मामले में आवेदन थाने में दिया गया. बता दें कि इन दिनों पीरो बाजार में आये दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है़ं दो दिन पूर्व पीरो थाने से कुछ दूरी पर स्थित रवींद्र वर्मा और सुरेश शर्मा के घर से मंगलसूत्र मोबाइल और करीब सात हजार रुपये चोरों ने चुरा लिये थे़