उत्साह. मसजिदों व ईदगाहों में साफ-सफाई के साथ सभी तैयारियां पूरी
Advertisement
ईद आज, बाजारों में उमड़ी भीड़
उत्साह. मसजिदों व ईदगाहों में साफ-सफाई के साथ सभी तैयारियां पूरी लगातार हो रही बारिश के बाद भी दिखा उत्साह रंग-बिरंगी टोपियों की बढ़ी मांग बुधवार की शाम ईद का चांद दिखा. गुरुवार को शहर समेत जिले भर में ईद का त्योहार परंपरागत ढंग से मनेगा. चांद दिखने के बाद लोगों ने एक दूसरे को […]
लगातार हो रही बारिश के बाद भी दिखा उत्साह
रंग-बिरंगी टोपियों की बढ़ी मांग
बुधवार की शाम ईद का चांद दिखा. गुरुवार को शहर समेत जिले भर में ईद का त्योहार परंपरागत ढंग से मनेगा. चांद दिखने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मोबाइल के जरिये ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया है. ईद को युवाओं के द्वारा भी खासी तैयारी की गयी है.
युवा मंडली ईद के जश्न को अपने अंदाज में मनाने की तैयारी करते दिखे. प्रशासन द्वारा ईद को जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस बल की नियुक्ति व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.
आरा : गत तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद ईद के उत्साह में कमी नहीं है. आरा शहर सहित जिले भर में ईद को लेकर सभी आवश्यक खरीददारियां जोरों पर की जा रही है. बाजारों में खूब चहल-पहल व भीड़-भाड़ है. जाहिर हो कि जिले में मुसलिमों की आबादी लगभग सात लाख के करीब है. औसत प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये भी खर्च होंगे, तो कयास लगाये जा रहे हैं कि ईद पर लगभग सात करोड़ के व्यवसाय होंगे. हालांकि अमीर वर्ग के लेाग तो महंगे कपड़े भी खरीदते हैं. इसके अनुसार 10 करोड़ से ऊपर के व्यवसाय हो सकते हैं. वहीं दूध की मांग में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. सुधा डेयरी में दूध की डंपिंग की गयी है.
सेवई व टोपी की खूब हुई खरीदारी : आरा सहित अन्य विभिन्न ईद की बाजारों में सेवइयों की एक से बढ़ कर एक बड़ी-बड़ी दुकानें सजी हुई हैं और खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है. सेवई 50 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति किलो बिक रही है. बाजार में 12 किस्म की सेवइयां बिक रही हैं. जिसे लोग अपनी पसंद व स्वाद के अनुसार उसकी खरीदारी कर रहे हैं. वहीं टोपी की खरीदारी बहुत हो रही है. एक-से-एक रंग-बिरंगी टोपियां बिक रही हैं, जिनकी कीमत 40 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की है. दूसरी ओर कपड़ों की भी खरीदारी जोरों पर है.
दूध की बढ़ी मांग, सुधा डेयरी में स्टॉक भरपूर : ईद को लेकर सर्वत्र दूध की मांग बढ़ गयी है. ग्वालों द्वारा 38 रुपये प्रति किलो दूध बेचा जाता है. जबकि सुधा डेयरी का दूध 44 रुपये प्रति किलो है. सुधा डेयरी के अधिकारियों का कहना है कि दूध की कमी नहीं होने दी जायेगी. दूध का स्टॉक भरपूर है जिसको जितना दूध चाहिए मिलेगा. ईद को लेकर पहले से ही डेयरी ने अपना स्टॉक बना लिया है.
10 करोड़ के व्यवसाय होने का अनुमान : जिले में मुसलिम की आबादी लगभग सात लाख के आसपास है. अगर ईद को लेकर एक व्यक्ति पर औसत एक हजार रुपये भी खर्च होते हैं, तो सीधा-सीधा सात करोड़ के व्यवसाय होंगे, लेकिन यह सिर्फ एक अनुमान है. जबकि बहुतेरे धनी लोग महंगे कपड़े पहनते हैं, जिसके अनुसार 10 करोड़ तक की खरीदारी हो, तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement