18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए धरहरा के समीप आरा पटना मुख्य मार्ग रखा तीन घंटे जाम

जाम में फंसा रहा राजद का काफिला आरा : धरहरा के समीप बारिश के बावजूद बिजली के लिए सड़क पर स्थानीय लोग उतरे और मंगलवार की सुबह से ही आरा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर बिजली विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ सुबह सात बजे किये गये जाम के कारण पटना में आयोजित […]

जाम में फंसा रहा राजद का काफिला

आरा : धरहरा के समीप बारिश के बावजूद बिजली के लिए सड़क पर स्थानीय लोग उतरे और मंगलवार की सुबह से ही आरा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर बिजली विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ सुबह सात बजे किये गये जाम के कारण पटना में आयोजित राजद पार्टी का 20 स्थापना दिवस समारोह में जा रहे हजारों राजद के सदस्य, पूर्व विधायक व स्थानीय विधायक फंसे रहे़ घटनास्थल पर शुरू से ही स्थानीय पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने में लगी हुई थी लेकिन वे नहीं मान रहे थे़
एक माह से अंधेरे में डूबे हुए हैं धरहरा के लोग
एक माह से लगातार बिजली विभाग में चक्कर काटते-काटते थक जाने के बाद धरहरा के लोगों ने सड़क जाम के दौरान कहा कि अन्य स्थानों पर तत्काल जले ट्रांसफॉर्मर बदल दिये जाते हैं और बिजली पहुंचा दी जाती है़ मगर धरहरा के लोगों के लिए बिजली विभाग का रवैया उदासीन रहा़ इसके कारण बाध्य होकर ग्रामीण सड़क पर उतरे.
राजद के लोगों के साथ हुई नोक-झोंक
सड़क जाम कर रहे लोग व पटना स्थापना दिवस में शामिल होने जा रहे राजद के लोगों के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई़ पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह यादव समेत कई राजद के कार्यकर्ता लंबी कतारों में फंसे रहे़ घटनास्थल पर मौजूद नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र साही, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह यादव ने स्थानीय लोगों को काफी देर तक समझाया, तब जाकर नोक- झोंक खत्म हो सकी़
जेइ के पहुंचने के बाद लोगों को मिला आश्वासन, तब हुआ जाम समाप्त
इधर जाम में फंसे राजद के हजारों कार्यकर्ताओं को जाने की जल्दी थी तो दूसरी तरफ जाम कर रहे स्थानीय लोग नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र साही व पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह यादव के समझाने पर नहीं मान रहे थे. जाम अनवरत जारी था़
स्थानीय लोगों की मांग थी कि घटनास्थल पर जब तक बिजली विभाग के अधिकारी व जिलाधिकारी नहीं आयेंगे, तब तक जाम नहीं हटाया जायेगा़ थानाध्यक्ष सत्येंद्र साही ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा और घटनास्थल पर जेइ पहुंचे़ इसके बाद उन्होंने एक दिन भीतर बिजली व्यवस्था सुचारु ढंग से शुरू करने का आश्वासन दिया तब जाकर यातायात पुन: बहाल हो सका़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें