आरा़ : जिलास्तरीय विद्यालय खेल एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम व रमना मैदान में किया जा रहा है़ अत्यधिक वर्षा के कारण विद्यालय खेल के एथलेटिक्स, हैंडबॉल, कराटे, वॉलीबॉल, फुटबॉल का फाइनल एवं कबड्डी बालक वर्ग का शेष खेल 27 जुलाई एवं जिलास्तरीय महिला खेल 28 जुलाई को आयोजित किया जायेगा़ इसकी जानकारी जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने दी़ मंगलवार को हुई
शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कैथोलिक उच्च विद्यालय के सुनील कौशिक ने प्रथम, एचपीडी जैन स्कूल के कौशल कुमार ने द्वितीय एवं एचएन प्लस टू विद्यालय, शाहपुर पट्टी के अमन कुमार चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: ज्ञानज्योति विद्यालय की आरूषि सिंघानिया, बीएसडीएवी की अस्मिता सिंह व अदिति सिंह ने हासिल किया है़