Advertisement
पुलिस कर रही पूछताछ
मृत्युंजय हत्याकांड व मछली विक्रेता को गोली मार लूट के मामले में पुलिस को मिला सुराग आरा़ : चर्चित डॉ राधिका रमण अपहरण कांड का मास्टर माइंड लोहा महतो फिलवक्त पुलिस के हिरासत में है़ उसे जगदीशपुर पुलिस ने मृत्युंजय हत्या कांड व मछली विक्रेता को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूट के मामले […]
मृत्युंजय हत्याकांड व मछली विक्रेता को गोली मार लूट के मामले में पुलिस को मिला सुराग
आरा़ : चर्चित डॉ राधिका रमण अपहरण कांड का मास्टर माइंड लोहा महतो फिलवक्त पुलिस के हिरासत में है़ उसे जगदीशपुर पुलिस ने मृत्युंजय हत्या कांड व मछली विक्रेता को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूट के मामले में हिरासत में लिया है़
लोहा महतो से पुलिस किसी गुप्त स्थान पर रख कर लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि जदयू के पूर्व प्रखंड महासचिव मृत्युंजय सिंह एवं मछली विक्रेता कांड का उद्भेदन हो सके़ सूत्रों का कहना है कि लोहा महतो को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिये हिरासत में लिया है़ उसे हिरासत में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. अपराध जगत में लोहा महतो का बड़ा नाम है़
15 से अधिक मामले लोहा महतो पर हैं दर्ज
1992 से ही अपराध जगत में लोहा महतो का नाम चल रहा है़ मोटरसाइकिल लूट, चार पहिया लूट, व्यवसायी से पैसा छीनने, हत्या, रंगदारी सहित कई मामले लोहा महतो पर दर्ज है़
गड़हनी के रत्नाढ निवासी लोहा महतो लगभग चार बार जेल जा चुका है़ आयर व जगदीशपुर थाने में सबसे ज्यादा मामला दर्ज है़ 2006 में चिकित्सक राधिका रमण का अपहरण हुआ, तो लोहा महतो सुर्खियों में आया़ चिकित्सक के अपहरण के मामले में काफी हो-हंगामा मचा था और बाद में लोहा महतो के चुंगल से डॉ राधिका रमण को छुड़ाया गया था़ सभी मामलों में लोहा महतो जमानत पर है.
बोतल महतो से है अदावत : एक समय ऐसा था जब लोहा महतो का शार्गिद हुआ करता था बोतल महतो, मगर पांच वर्ष पूर्व गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ स्थित शराब भट्टी पर उपजे विवाद के दौरान लोहा महतो के भाई की हत्या हो गयी थी़ इसके बाद दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया था़ लोहा महतो उसी समय से बोतल महतो के फिराक में रहने लगा था़ पुलिस सूत्रों का कहना है कि बोतल महतो से ही गलती से गोली चल गयी थी और उसमें लोहा महतो का भाई मारा गया था, तभी से दोनों के बीच अदावत चल रही है. बोतल महतो फिलहाल बक्सर जेल में बंद है़
मृत्युंजय हत्या कांड में दो भेजा जा चुका है जेल : 9 जून को रात्रि पहर घर लौटने के क्रम में जदयू के पूर्व प्रखंड महासचिव मृत्युंजय सिंह को अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गयी थी़ पुलिस को उस मामले में कुछ खास क्लू हाथ नहीं लगा था़ हत्या के मामले में पुलिस को 24 दिनों बाद गुप्तचरों ने कुछ जानकारी दी़
इसके बाद लोहा महतो से पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया़ बता दें कि हत्या के मामले में नगर पंचायत, जगदीशपुर के अध्यक्ष के पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया़
राजनीति में पत्नी को उतार लोहा ने अाजमाया था हाथ : जानकारों का कहना है कि अपराध जगत से किनारा कर लोहा महतो फिलहाल राजनीति में अपना भाग्य अाजमा रहा है. कुछ दिनों पहले हुए पंचायत चुनाव के दौरान लोहा महतो ने जिला पर्षद के लिए गड़हनी क्षेत्र से अपनी पत्नी को मैदान में उतारा था. हालांकि उसकी पत्नी हार गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement