महाराजा कॉलेज में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
Advertisement
प्रकृति के सच्चे तंत्र होते हैं वृक्ष : प्रो सिन्हा
महाराजा कॉलेज में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम आरा : महाराजा कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह विवि के समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि प्रो नरेंद्र प्रताप पालित उपस्थित थे. पौधारोपण के उपरांत प्रो सिन्हा ने कहा कि आधुनिकीकरण के […]
आरा : महाराजा कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह विवि के समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि प्रो नरेंद्र प्रताप पालित उपस्थित थे. पौधारोपण के उपरांत प्रो सिन्हा ने कहा कि आधुनिकीकरण के दौर में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है. इसका प्रभाव पूरे वातावरण पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वृक्ष ही प्रकृति के सच्चे तंत्र होते हैं, जो सभी जीवों को भोजन से लेकर मृत्यु तक की सारी सामग्री उपलब्ध कराते हैं. पौधा लगा कर ही हम प्रकृति को संतुलित बना सकते हैं.
डॉ पालित ने कहा कि वृक्ष ही प्रकृति के प्राण हैं. इन्हें बचा कर तथा संख्या बढ़ा कर ही विश्व को बचाया जा सकता है. वृक्ष है, तो हवा है, पानी है और संतुलित प्रकृति है. प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वृक्ष लगाएं और अपने जीवन की रक्षा स्वयं करें. इस मौके पर डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, डॉ रमेंद्र सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, यशवंत सिंह आदि की विशेष रूप से उपस्थिति थी. पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयंसेवक शैलेश कुमार ने किया. कुल 50 पौधे लगाये. इसमें वंदिता कुमारी, पंकज श्रीवास्तव, नागेंद्र, कमलाकांत, रवि श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सिंह, अनिश, राजू, आदर्श, आशुतोष, दीपक, सैफ अली, अमृत, राहुल, आशुतोष, सोनू, विनित, तुफानी आदि ने सराहनीय सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement