आरा : दोस्ती के रिश्ते को तार-तार हम उम्र की सहेली ने ही कर डाला़ न सिर्फ अपने ममेरे भाई से मिल कर अपनी सहेली का दुष्कर्म कराया, साथ ही किसी से इस बात की चर्चा नहीं करने की धमकी भी दी़ घटना अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र बहुउर नारायणपुर गांव की है़ इस मामले में पीड़िता के बयान पर महिला थाने में दुष्कर्म के आरोपित युवक समेत छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़
महिला थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी़ बताया जाता है कि दुष्कर्म का आरोपित डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखन डिहरा गांव निवासी सूरज प्रकाश स्वामी नाथ पासवान का पुत्र है़ घटना के 20 दिन पूर्व वह बघुउर नारायणपुर गांव में अपनी फुआ रजौली देवी के यहां आया था़ 16 वर्षीया किशोरी सोनी कुमारी (काल्पनिक नाम) पर उसकी बुरी नजर पड़ गयी़ तभी से वह उसकी फिराक में रहने लगा़ 20 जून को वह अपने घिनौने मकसद में कामयाब हो गया़