आरा : आरा प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर में बुधवार को सुबह 10 बजे से ही काफी गहमा-गहमी रही. प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराने को लेकर परिसर में जैसे ही अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला की गाड़ी पहुंची कि नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सभा कक्ष में जाने लगे. अनुमंडलाधिकारी ने चुनाव के पूर्व सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत की.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख पद के लिए रीना देवी द्वारा नामजदगी का परचा दाखिल किया गया. इनके विरुद्ध में किसी सदस्य द्वारा प्रमुख पद के लिए नामांकन नहीं किया गया. इस प्रकार से रीना देवी को अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इसी प्रकार से उपप्रमुख पद पर गजाला खातून भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी.