आरा : स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक व अपर लोक अभियोजक के साथ अपने कक्ष में बैठक की. इसमें अभियोजन के विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी एडीजे कोर्ट में पुलिस की तैनाती की गयी है. उनका कार्य एपीपी से संपर्क कर गवाह बुलाने व अन्य कार्य का निष्पादन कराने में सहयोग करना है.
उन्होंने मुकदमों के निष्पादन में क्या दिक्कत है इसकी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी समय मुकदमों के संबंध में उनसे या पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से संपर्क कर सकते हैं. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जेपी कर्ण, प्रशिक्षु डीएसपी रेणु व इंस्पेक्टर, लोक अभियोजक उदय नारायण प्रसाद, विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक व कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.