आरा़ : वादा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कश्यप नगर मुहल्ले में छापेमारी कर रविवार को बैटरी चोरों व पिस्टल बेचनेवाले युवक को धर दबोचा है़ पकड़ा गया युवक विकास कुमार पांडेय कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का रहनेवाला है़ मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों पहले नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड मोड़ पर दो कथित चोर अजित प्रकाश एवं जय प्रकाश को नगर थाना पुलिस ने चार पहिया गाड़ी से बैटरी खोलते रंगे हाथ धर दबोचा था़
उनके पास से पुलिस ने पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया था. दोनों चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया था कि बलुआ निवासी विकास कुमार पांडेय से पिस्टल की खरीदारी की थी, तभी से पुलिस विकास की टोह में लगी थी़ उसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर विकास को गिरफ्तार कर लिया़