बबुरा-डोरीगंज पुल के पहुंच पथ निर्माण को लेकर 13.79 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण कार्य हुआ पूरा
आरा : जिला प्रशासन सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर बबुरा-डोरीगंज पुल निर्माण का कार्य पूरा कराने को लेकर पुल निगम और जिला भू-अर्जन के पदाधिकारी के साथ प्रत्येक दिन समीक्षा कर रही है, ताकि पुल निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण और अन्य होनेवाली परेशानियों को दूर किया जा सके. जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश के बाद पुल निर्माण के कार्य में पुल निर्माण निगम ने तेजी लायी है. वहीं बबुरा-डोरीगंज पुल के पहुंच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य भी लगभग जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा लगभग पूरा कर लिया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि बबुरा-डोरीगंज पुल के पहुंच पथ के लिए 13.791106 एकड़ रैयती जमीनों का अधिग्रहण कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि 121 भू-धारियों के बीच 4 करोड़, 66 लाख, 327 रुपये की राशि वितरित की गयी है ़
जिसमें बबुरा, राजापुर, मानिकपुर गांवों के 121 रैयती किसान शामिल हैं.
सकड्डी-नासरीगंज पथ को लेकर 21 एकड़ भूमि का हुआ अधिग्रहण
सकड्डी-नासरीगंज एसएच-81 के निर्माण को लेकर अबतक 20.69365 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके एवज में 200 भू-धारियों के बीच करीब 2 करोड, 69 लाख, 41 हजार, 929 रुपये की राशि वितरित की गयी.