अपना लोकेशन बार-बार बदल रहा ब्रजेश
Advertisement
छपरा में है ब्रजेश, हरेश की तलाश में सीवान में छापेमारी
अपना लोकेशन बार-बार बदल रहा ब्रजेश आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य आरोपित हरेश मिश्रा और ब्रजेश मिश्रा का टावर लोकेशन लोकेट कर लिया गया. एसपी द्वारा गठित टीम गंगा के उस पार सारण जिले के छपरा में ब्रजेश मिश्रा की जानकारी मिलते ही छापेमारी कर रही है. वहीं हरेश का टावर […]
आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य आरोपित हरेश मिश्रा और ब्रजेश मिश्रा का टावर लोकेशन लोकेट कर लिया गया. एसपी द्वारा गठित टीम गंगा के उस पार सारण जिले के छपरा में ब्रजेश मिश्रा की जानकारी मिलते ही छापेमारी कर रही है. वहीं हरेश का टावर लोकेशन पुलिस को सीवान में मिला. सूत्रों के अनुसार सीवान के बड़े नेता के यहां हरेश मिश्रा ने शरण ले रखी है. जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हत्याकांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश किसी सफेद पोश के कहने पर पहले यूपी के बलिया में छिपा था, पुलिस ने उसकी टोह में जानकारी मिलते ही छापेमारी की तो पुलिस के पहुंचने के पहले ही ब्रजेश वहां से निकल कर छपरा जा पहुंचा. पुलिस की गठित टीम व डीआइयू के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
पुलिस के रेंज में आया हरेश और ब्रजेश : काफी दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे मुख्य आरोपित दोनों भाई हरेश और ब्रजेश आखिरकार पुलिस के रेंज में आ गये. पहले पुलिस ने बलिया में ब्रजेश के होने की सूचना पर छापेमारी की तो वहां वह बच निकला. इसके बाद पुलिस के गुप्तचरों ने पहले ब्रजेश का सटीक लोकेशन दिया कि वह छपरा में छुपा हुआ है. वह अपना लोकेशन बार-बार बदल रहा है.
भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement