पुलिस का शिकंजा. जेल से करता था से हथियार का डील
Advertisement
जेल में बंद है मास्टर माइंड
पुलिस का शिकंजा. जेल से करता था से हथियार का डील तीन गिरफ्तार, तीन पिस्टल, छह मैगजीन, एक चाकू, तीन मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद आरा : जेल में बंद कुख्यात अपराधी दीपक ने अपने सार्गिदों को भेज कर मुंगेर से हथियार मंगाया था, ताकि दूसरे लोगों को बेच कर अधिक मुनाफा कमाया जा सके़ मगर […]
तीन गिरफ्तार, तीन पिस्टल, छह मैगजीन, एक चाकू, तीन मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद
आरा : जेल में बंद कुख्यात अपराधी दीपक ने अपने सार्गिदों को भेज कर मुंगेर से हथियार मंगाया था, ताकि दूसरे लोगों को बेच कर अधिक मुनाफा कमाया जा सके़ मगर उनके मंसूबे पर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह द्वारा गठित टीम ने पानी फेर दिया़ एएसपी अभियान मो साजिद के नेतृत्व में गठित टीम ने स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास से मोटरसाइकिल पर बैठने जा रहे तीन व्यक्तियों को धर दबोचा़ पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पकड़े गये
तीन हथियारों के सौदागर व जेल में बंद नथमलपुर के दीपक सिंह के कहने पर हथियार मुंगेर से लाये थे़ पुलिस पहले से ही गुप्त सूचना के आधार पर इनके टोह में लगी हुई थी़ जैसे ही तीनों रेलवे स्टेशन के दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे इनहे दबोच लिया गया़ उन्होंने बताया कि पुलिस पकडे गये तीनों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है़ प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि एएसपी अभियान के अलावे नवादा थानाध्यक्ष संजय शंकर, डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार, अवर निरीक्षक मनिंद्र कुमार, डीआइओ के आरक्षी शिव कुमार, पप्पू कुमार ने कांड के उदभेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़
मोबाइल भी बना अपराधियों तक पहुंचने का माध्यम : पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह द्वारा गठित टीम ने मुंगेर जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र अरसइयां भेलवा के 60 वर्षीय धनी सिंह, कृष्णगढ के संजोयी गांव निवासी अखिलेश पांडेय का पुत्र पियुष पांडेय एवं इसी गांव के विजय बहादुर पांडेय को धर दबोचा़ उनके गिरफ्तारी में मोबाइल सहायक बना़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अपराधियों के पीछे पुलिस पहले से भी लगी हुई
थी़ मुंगेर से जब हथियार लेकर अरसईया भेलवा निवासी धनी सिंह जैसे ही आरा रेलवे स्टेशन पर उतरा पुलिस उसे गिरफ्त में लेने वाली थी, तब तक मोबाइल पर यह पता चला कि स्टेशन से बाहर कुछ दोस्त इंतजार कर रहे है, इसके बाद पुलिस ने रणनीति में परिवर्तन किया और बाहर से आये दोनों को आने दिया़ जब तीनों एक स्थान पर इकट्ठा हुए तो पुलिस ने धर दबोचा़
जेल में बंद शातिर दीपक ही है मास्टर माइंड : मंडल कारा में बंद दीपक ही हथियारों का असली सौदागर है़ पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकडे गये धनी सिंह, पियूष पांडेय व विजय बहादुर ने बताया कि दीपक के कहने पर हथियार की खरीद बिक्री के लिए धंधे में उतरे थे कि अधिक मुनाफा कमा सके़ उन्होंने बताया कि जेल में बंद मास्टर माइंड दीपक हथियार का डील पहले भी कई बार कर चुका है़
पुलिस की जानकारी में आते ही टीम बना कर पकड़ा गया़ दीपक के बारे में एसपी ने बताया कि ट्रैक्टर लूटकांड, मोटरसाइकिल चोरी सहित कई मामलों में दीपक शामिल रहा है़
रेकी कर पुलिस ने धर दबोचा
पुिलस की िगरफ्त में अपराधी व बरामद हथियार.
असली को भी मात देता है मुंगेरिया पिस्टल
पुलिस ने तीन पिस्टल तीनों अपराधियों के पास से जब्त किया़ तीनों पिस्टल को देख कर एक पल के लिए पुलिस को लगा कि ओरिजन्ल पिस्टल है़ क्योंकि उसकी बनावट सेम टू सेम असली जैसा था़ पुलिस ने बारिकी से पता किया तब मालूम चला कि यह मुंगेर निर्मित पिस्टल है़
इन-इन समानों की हुई बरामदगी
तीन पिस्टल, छह मैग्जिन, एक चाकू,
तीन मोबाइल, एक बाइक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement