27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग के साथ दी गयी आयुर्वेद की जानकारी

विश्व योग शिविर में जिले के आलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित आरा : रमना मैदान में पंतजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, किसान पंचायत के संयुक्त रूप से आयोजित चार दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन सोमवार को शिथलीकरण, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम आदि कराये गये और इससे होने वाले लाभों की […]

विश्व योग शिविर में जिले के आलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित

आरा : रमना मैदान में पंतजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, किसान पंचायत के संयुक्त रूप से आयोजित चार दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन सोमवार को शिथलीकरण, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम आदि कराये गये और इससे होने वाले लाभों की जानकारी दी गयी. वहीं समिति के बिहार प्रभारी अरूणेश जी ने योग के साथ-साथ आयुर्वेद की भी जानकारी दी गयी. समिति के जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने कहा कि मंगलवार, 21 जून को द्वितीय विश्व योग दिवस पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,
सांसद, जिले के सभी विधायक, महापौर आदि को योग शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस शिविर में देवेंद्र कुमार सिन्हा, नंदलाल सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार, उपेंद्र कुमार, राम कुमार, डॉ युगल किशोर, श्याम कुमार गुप्ता आदि ने सराहनीय सहयोग किया.
न्यू पुलिस लाइन में योग शिविर आज : विश्व योग दिवस पर मंगलवार को न्यू पुलिस लाइन में 5 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा सुबह सात बजे से योग का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में बटालियन अंतर्गत महाविद्यालय के ट्रुप एवं कंपनी के कुल 1273 कैडेट हिस्सा लेंगे. यह जानकारी बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल एनके साह ने दी है.
आरा : एलबम ‘ ‍नव दुर्गा के दरबार में ‘ का मुहूर्त
नव दुर्गा मंदिर रमना में वी भ्वायस म्यूजिक द्वारा भोजपुरी एलबम नव दुर्गा के दरबार में का मुहूर्त संपन्न हुआ़ जिसका उद्घाटन कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने नारियल फोड कर किया़ अपने संबोधन में त्रिवेणी सिंह ने कहा कि देवी की भक्ति में ही शक्ति है़ इसतरह के एलबम से भोजपुरी से अश्लीलता दूर होगी़ गायक संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय ने कहा कि यह देवी गीत श्रोताओं के बीच में काफी पसंद किया जायेगा़ एलबम की सुटिंग भोजपुर जिले में ही होगी.
जिसमें स्थानीय कलाकारो को मौका मिलेगा़ एलबम के गायक श्रवणन सुरीला एवं नृत्य निर्देशक वप्पू, निदेशक मन्नू महाराजा, कैमरा मैन रंजीत है़ इस दौरान यज्ञ नारायण तिवारी, उदघोषक रवि रंजन, मन्नू चौबे, पन्न्ग त्रिपाठी, रवींद्र तिवारी, शिल्पी, स्वीटी, सुमन बाबा आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें