सफलता . ताला बंद होने के बावजूद दीवार फांद कर की गयी कार्रवाई, एक हिरासत में
Advertisement
हेरोइन की बरामदगी के लिए छापेमारी
सफलता . ताला बंद होने के बावजूद दीवार फांद कर की गयी कार्रवाई, एक हिरासत में आरा : एक बार फिर आरा शहर का गांगी इलाका चर्चा में है. सोमवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान मो साजिद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने भारी पैमाने पर छापेमारी की. छापेमारी […]
आरा : एक बार फिर आरा शहर का गांगी इलाका चर्चा में है. सोमवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान मो साजिद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने भारी पैमाने पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस को देख कर आस-पास के लोग सकते में पड़ गये थे.
एएसपी अभियान ने खुद मोरचा संभाला और मादक पदार्थ हेरोइन कारोबार के लिए सबसे बड़े तस्कर छठु पासवान के घर दीवार फांद कर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि काफी देर तक छापेमारी हुई, लेकिन मादक पदार्थ पुलिस के हाथों नहीं लग सका.
भूसी के पीछे छुपा था संदिग्ध युवक
जिस समय पुलिस ने छापेमारी शुरू की, उस समय घर में रखी भूसी के पीछे संदिग्ध युवक छुपा था. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, तब पीछा कर उसे धर दबोचा गया. पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है.
पांच किलो हेरोइन की थी सूचना
पुलिस ने भारी पैमाने पर गांगी स्थित छठु पासवान नामक तस्कर के घर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार पुलिस को यह सूचना थी कि छठु पासवान एवं उसके शागिर्द के घर पांच किलो हेरोइन की खरीद-बिक्री होनेवाली है. बस क्या था. पुलिस की टीम गठित की गयी और ठीक सोमवार की अहले सुबह छापेमारी की गयी. लेकिन दूर से पुलिस के आने की खबर हेरोइन तस्करों को लग गयी और भाग खड़े हुए. इसके कारण पुलिस को निराशा हाथ लगी.
15 दिनों पूर्व से ही पुलिस को मिल रही थी सूचना
15 दिनों पूर्व नवादा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के समीप से पुलिस ने अटैची में तस्करी कर ले जायी जा रही हेरोइन बरामद की थी. उसी समय पुलिस को यह जानकारी लग चुकी थी कि हेरोइन की तस्करी होनेवाली है. तभी से पुलिस गांगी स्थित तस्कर के आवास पर टोह में लगी हुई थी. सोमवार को एएसपी अभियान मो साजिद, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र शाही, उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार व डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. मगर यहां उन्हें निराशा हाथ लगी.
मंडल कारा में है बंद छठु पासवान
हेरोइन तस्करी के मामले में गत तीन वर्षों से छठु पासवान मंडल कारा में बंद है. मंडल कारा में बंद छठु पासवान समाजवादी पार्टी का सदस्य भी रह चुका है. पुलिस ने उसे तीन साल पहले हेरोइन के साथ धर दबोचा था.
हेरोइन तस्कर के घर की दीवार फांदते एएसपी व छापेमारी करने जाते अभियान एएसपी.
पांच माह पूर्व गांगी के श्मशान घाट के समीप हुई थी छापेमारी
पांच माह पूर्व पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांगी स्थित एक घर में हेरोइन की एक बड़ी खेप छुपा कर रखी गयी है. उस समय डीआइयू की टीम ने सबसे पहले सटीक सूचना पर गांगी स्थित श्मशान घाट के समीप बने एक घर में प्रवेश किया था. सूत्रों के अनुसार डीआइयू टीम को लेने के देने पड़े थे और हेरोइन तस्कर के परिजनों खासकर महिलाओं ने बंधक बना लिया था और ईंट-पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया गया था.
डीआइयू टीम के फंसने की सूचना सुन कर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची, तब डीआइयू के फंसे सदस्यों को बाहर निकाला. पुलिस ने वहां से हेरोइन भी बरामद की थी. हालांकि डीआइयू टीम के वाहन का शीशा भी तस्करों के परिजनों ने तोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement