जिले के 1414 परिवार हुए लाभान्वित
Advertisement
भूमिहीनों के बीच 748 एकड़ भूदान की जमीन वितरित
जिले के 1414 परिवार हुए लाभान्वित आरा : भोजपुर जिले में अब तक भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा अधिगृहीत की गयी 842.58 एकड़ भूमि में 748 .38 एकड़ भूमि का वितरण कर दिया गया है. इसके साथ ही पटना प्रमंडल में भोजपुर भूमिहीन श्रेणी के परिवारों के बीच भूदान की जमीन का वितरण करने के मामले […]
आरा : भोजपुर जिले में अब तक भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा अधिगृहीत की गयी 842.58 एकड़ भूमि में 748 .38 एकड़ भूमि का वितरण कर दिया गया है. इसके साथ ही पटना प्रमंडल में भोजपुर भूमिहीन श्रेणी के परिवारों के बीच भूदान की जमीन का वितरण करने के मामले में सबसे बेहतर स्थिति में है. जिलाधिकारी डॉ बीरेद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अप्रैल, 2015 तक जिले में भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा 1052 दानपत्रों के माध्यम से 842.58 एकड़ जमीन प्राप्त की गयी थी. इसमें 964 दानपत्रों को संपुष्ट करते हुए 779.79 एकड़ भूमि संपुष्ट हुई थी. जबकि 36 दानपत्र से प्राप्त 31 एकड़ भूमि को अस्वीकृत हो गया था.
डीएम ने कहा कि अब तक जिले के 1414 भूमिहीन परिवारों के बीच 748.38 एकड़ भूमि का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि भूदान यज्ञ अधिनियम की धारा 11, 14, 15 एवं 21 अंतर्गत यदि दान पत्रों को संपुष्ट करने तथा भूदान से संबंधित जमीन के वितरण के संबंध में एवं भूदान यज्ञ अधिनियम के अंतर्गत वितरण से संबंधित आदेश को निरस्त करने के संबंध में यदि कोई आदेश भूमि सुधार उपसमाहर्ता के द्वारा पारित किया जाता है. वैसी स्थिति में डीसीएलआर के आदेश के विरुद्ध समाहर्ता के न्यायालय में 60 दिनों के अंदर अपीलवाद दायर किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement