आरा : केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में मंगलवार को प्रात: 10 बजे से लगभग 300 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र आदि उपकरणों को वितरित करेंगे. विदित हो कि सात-आठ जून को आरा सदर प्रखंड में दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण कराया गया था,
जिसमें लगभग 300 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया था. इन्हीं पंजीकृत दिव्यांगजनों के बीच ट्राइ साइकिल, श्रवण यंत्र आदि उपकरणों का वितरण किया जायेगा. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शिव कुमार सिंह ने अनुरोध किया है कि दिव्यांगजन आज अपने साथ पंजीकरण रसीद जरूर लावें, साथ ही 9.30 बजे प्रात: तक वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में उपस्थित अवश्य हो जाएं.