23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्तव्य निभाते-निभाते सदा के लिए सो गया राकेश

शहीद का पार्थिव शरीर कोल्हा रामपुर पहुंचा, दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि आरा/बड़हरा : गोवा के कटवार में पदस्थापित भोजपुर का लाल नेवी का जवान कर्तव्य निभाते निभाते सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गया लेकिन उसकी गाथा उसे अमर बना गयी. कोल्हा रामपुर गांव में आज शहीद राकेश का शव जैसे ही पहुंचा. अपने […]

शहीद का पार्थिव शरीर कोल्हा रामपुर पहुंचा, दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

आरा/बड़हरा : गोवा के कटवार में पदस्थापित भोजपुर का लाल नेवी का जवान कर्तव्य निभाते निभाते सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गया लेकिन उसकी गाथा उसे अमर बना गयी. कोल्हा रामपुर गांव में आज शहीद राकेश का शव जैसे ही पहुंचा. अपने चहेते लाल को देखने के लिए गांव का हर वर्ग उमर पड़ा.
शव के साथ आये लेफ्टिनेंट कमाडेंट ने सलामी दी और देश के सच्चे सपूत के परिजनों को 15 लाख का चेक सौंपा. इसके साथ ही उनके शव पर माल्यार्पण करनेवालों की भीड़ लगी रही. किसी की आंखों में आंसू तो किसी के देशप्रेम के जज्बे को सलाम करते हाथ उठे थे. देर रात तक शहीद के शव को केशोपुर मुक्तिधाम गंगा घाट पर मुखाग्नि दी गयी और सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गया शहीद राकेश.
पिता की आंखें पथरायीं, मां का हुआ बुरा हाल, भाई के नहीं रुक रहे थे आंसू
राकेश के शहीद होने की खबर दो दिन पहले ही गांव के करीबियों के पास आ चुकी थी. कल किसी ने उसके पिता को जानकारी दी, तो पिता ने कलेजे पर पत्थर रख लिया. अपनी पत्नी और राकेश की मां देवंती देवी को जानकारी तक नहीं दी. मगर गांव में रविवार की देर शाम जैसे ही शव पहुंचा कल तक जिस पिता पटेल कुमार यादव ने कलेजे पर पत्थर रखा था.
आज वह पत्थर चकनाचूर हो गया और पिता की आंखों से झर- झर कर आंसू बहने लगे. वहा कौन ऐसा होगा, जो इस दृश्य को देख कर नहीं रो पड़ा हो. इधर मां देवंती देवी को गांव की औरतें समझा रही थीं मगर उन्हें होश कहां. वहां खड़े सदर एसडीएम नवदीप शुक्ला एएसपी अभियान मोहम्मद साजिद एवं बड़हरा विधायक सरोज यादव की आंखें नम हो गयीं.
प्रवेश पत्र को लेकर एसबी कॉलेज के छात्रों ने किया जम कर हंगामा
आरा़ प्रवेश पत्र नहीं मिलने को लेकर एसबी कॉलेज में छात्रों ने अभाविप के बैनर तले प्रदर्शन किया़ छात्रों ने प्रदर्शन के माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने की मांग की़ प्रदर्शन की सूचना पाकर अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार ने एसबी कॉलेज पहुंच कर हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया़
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अभाविप छात्र नेता चंदन तिवारी ने कहा कि एसबी कॉलेज के विज्ञान संकाय में स्नातक में 623 सीट होने के बावजूद सीट के अंदर नामांकित 70 छात्रों का पंजीयन मंगा कर प्रवेश पत्र देने से कॉलेज प्रशासन इनकार कर रहा है़ प्राचार्य द्वारा नामांकन को फर्जी बताया जा रहा है, जबकि सारे नामांकन शिक्षक व कर्मचारी के हस्ताक्षर से हुए है़ं कुलपति से बात जब की गयी, तो उन्होंने इस संबंध में कॉलेज प्रशासन की गलती बताया़
इसके बाद जिलाधिकारी को छात्र हित में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है़ वहीं छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय द्वारा हमारा पंजीयन निर्गत कर दिया गया है़ हमारा नामांकन स्वीकृत सीट के अंदर हुआ है़ सोमवार से परीक्षा शुरू होनी है, ऐसे में प्रवेश पत्र नहीं मिलने और परीक्षा में शामिल नहीं होने पर हमारा कैरियर बरबाद हो जायेगा़ जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने पूरे मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगायी है़
बगैर प्रवेश पत्र के परीक्षा में शामिल नहीं होंगे छात्र
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी़ परीक्षा में बगैर प्रवेश पत्र के कोई भी छात्र शामिल नहीं होंगे़ कॉलेजों को भी निर्देश दिया गया है कि वे प्रोविजनल प्रवेश पत्र की अनुमति न दे़ं उक्त बातें विवि परीक्षा विभाग के समन्वयक डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षकों को भी यह निर्देश दिया गया है कि बगैर प्रवेश पत्र के छात्रों को परीक्षा में शामिल न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें