Advertisement
जदयू नेता की हत्या, मुख्य पार्षद का पति गिरफ्तार
वारदात . नाइन एमएम की पिस्टल व कट्टे से मारी थी गोली आरा/जगदीशपुर : गुरुवार की देर रात्रि बाजार से घर लौटते समय जगदीशपुर बिशेन टोला निवासी जदयू के पूर्व महासचिव मृत्युंजय सिंह को मगरी चौक मस्जिद के समीप अपराधियो द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. चिंताजनक स्थिति में उपचार के लिए […]
वारदात . नाइन एमएम की पिस्टल व कट्टे से मारी थी गोली
आरा/जगदीशपुर : गुरुवार की देर रात्रि बाजार से घर लौटते समय जगदीशपुर बिशेन टोला निवासी जदयू के पूर्व महासचिव मृत्युंजय सिंह को मगरी चौक मस्जिद के समीप अपराधियो द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. चिंताजनक स्थिति में उपचार के लिए आरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पांच की संख्या में अपराधियो ने मृत्युंजय सिंह का बाइक रोक कर हमला कर तबातोड़ गोलियां दाग दी थीं.
उनके शरीर से पांच गोलियां चिकित्सकों ने निकालीं, जबकि कई गोलियां शरीर में फंसी रह गयी. अपराधियो द्वारा नाइन एमएम का पिस्टल और 315 बोर का देशी कट्टे का इस्तेमाल किया गया था. प्रोपर्टी डीलर मृत्युंजय सिंह ने हत्या से पहले कई बार अपनी जान बचाने की गुहार स्थानीय स्तर पर थानों से लगा चुका था. प्रोपर्टी डीलर मृत्युंजय सिंह जगदीशपुर नगर पंचायत में फैली अनियमितता एवं गड़बड़ियों की पोल जल्द खोलने वाला था. सूत्रों का कहना था कि उसके हाथों में कुछ अहम सुराग हाथ लग चुके थे.
इसके बाद जगदीशपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रीता देवी के पति मुकेश कुमार उर्फ गुड्डु ने अपने रास्ते से हटाने के लिए शूटरों का इस्तेमाल किया. जैसा कि आरोप मृतक मृत्युंजय सिंह के परिजन लगा रहे हैं. इसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर जगदीशपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य पार्षद पति मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया.
चर्चित चुन्नु महतो की तलाश में छापेमारी
जगदीशपुर पुलिस को जो अहम सुराग लगे है. उसके अनुसार गिरफ्तार मुख्य पार्षद का पति मुकेश व चर्चित अपहरण कांड डॉ राधिका रमण अपहरणकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाला चुन्नु महतो ने आपस में मिलकर मृत्युंजय को रास्ते से हटाने का प्लान किया था. जिसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस घटना के बाद से फरार चुन्नु महतो की तलाश में छापेमारी कर रही है. उसके परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement