आरा/फतुहा : पटना–बख्तियारपुर फोर लेन सड़क के भिखुआ के पास अनियंत्रित हाइवा ने मालवाहक पिकअप वैन में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन पलट गया और उसके चालक समेत दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी. बिहारशरीफ से आरा के जगदीशपुर आम लदे पिकअप वैन में शुक्रवार की सुबह सात बजे के करीब फोर लेन पर भिखुआ के पास अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी.
हादसे में पिकअप वैन का चालक जगदीशपुर आरा निवासी संजय कुमार (35 वर्ष) एवं आरा के संदिया गांव निवासी मो कमरुद्दीन के पुत्र मो शमशाद (20 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. फतुहा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.