21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

आक्रोश . दलितों का रास्ता व पानी पीने से रोका, तो दबंगों के खिलाफ फूटा गुस्सा हम पार्टी ने किया समर्थन, एसडीओ के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण आरा : अब चुनावी रंजिश खुल कर सामने आने लगी है. मतगणना समाप्ति के दो दिनों बाद जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र की अलीपुर पंचायत में जब दलितों […]

आक्रोश . दलितों का रास्ता व पानी पीने से रोका, तो दबंगों के खिलाफ फूटा गुस्सा

हम पार्टी ने किया समर्थन, एसडीओ के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण
आरा : अब चुनावी रंजिश खुल कर सामने आने लगी है. मतगणना समाप्ति के दो दिनों बाद जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र की अलीपुर पंचायत में जब दलितों का रास्ता रोका जाने लगा और दबंगों ने उन्हें पानी देने से मना किया, तो मंगलवार को दलितों के समर्थन में हम पार्टी के लोग सड़क पर उतर आये और उनके साथ मिल कर जम कर हंगामा करते हुए डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
सड़क जाम व प्रदर्शन की वजह से आरा स्टेशन, आरा-कतिरा, आरा-पकड़ी मुख्य मार्ग जाम हो गया. इस कारण सभी मुख्य चौराहों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि सूबे की सरकार में इस तरह की घटनाएं आम बात हो गयी है. दलित अब दबंगों के आगे निरीह हो गये हैं.
इसका ताजा उदाहरण अलीपुर पंचायत में देखने को मिल रहा है. प्रशासन जानता है कि गरीब दलितों को रास्ता रोका गया है. पानी के लिए तरसाया जा रहा है. फिर भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. क्लब रोड के समीप अलीपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
सड़क के कारण आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. इसके बाद ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में सदर एसडीओ कार्यालय पहुंचे और उनका घेराव कर दबंगों द्वारा की जा रही कारस्तानी की जानकारी दी तथा एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों का आरोप था कि दबंगों द्वारा गत कई दिनों से हमें सताया जा रहा है. पहले रास्ता रोका, फिर पानी लेने पर भी चापकल पर प्रतिबंध लगा दिया.
पानी लेने जाने पर मारपीट की जाती है. ग्रामीणों का घेराव तब खत्म हुआ, जब सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण माने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें