29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी गिरोह के 13 सदस्य धराये

दबिश. 11 मोबाइल, 2300 नकद सहित कई सामान बरामद भोजपुर पुलिस गेसिंग के धंधे को पूर्ण रूप से ध्वस्त करने को लेकर कमर कस ली है. एक माह में तीसरी बार गेसिंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. शहर में अभी गेसिंग के धंधे में कई लोग लगे हुए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है. […]

दबिश. 11 मोबाइल, 2300 नकद सहित कई सामान बरामद

भोजपुर पुलिस गेसिंग के धंधे को पूर्ण रूप से ध्वस्त करने को लेकर कमर कस ली है. एक माह में तीसरी बार गेसिंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. शहर में अभी गेसिंग के धंधे में कई लोग लगे हुए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है. लगातार छापेमारी से यह साफ हो गया है कि बड़े पैमाने पर यह धंधा शहर में फैला है. गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने गुरुवार को शहर के मोतीटोला में छापेमारी कर गेसिंग के धंधे में संलिप्त 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया.
आरा : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर मोती टोला मुहल्ले में छापेमारी कर गेसिंग संचालन के अड्डे का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान गेसिंग के धंधे में संलिप्त 13 लोगों को गिरफतार किया. जिनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 11 मोबाइल, 23 सौ रुपये, 3 लॉटरी के टिकट, 2 कैलकुलेटर, 1 गेसिंग बोर्ड और लेखा-जोखा रखनेवाला रजिस्टर बरामद किया गया.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला मुहल्ले में गेसिंग का धंधा चलाया जा रहा है. सूचना मिलने के साथ ही अभियान एएसपी मो साजिद के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से मुख्य सरगना समेत 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से रुपये और मोबाइल सहित कई सामान बरामद हुए.
गेसिंग के धंधे में संलिप्त ये लोग हुए गिरफ्तार : छापेमारी के दौरान गेसिंग के धंधे में संलिप्त वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सरोज कुमार, शिवगंज मुहल्ला निवासी रोहित कुमार, श्याम बाबू, बीरमपुर निवासी भोला कुमार, रंडाडीह निवासी बब्लू कुमार, कहेन निवासी अखिलेश कुमार, मोती टोला निवासी दुर्गा प्रसाद, शीतलटोला निवासी चंदन कुमार, प्रकाशपुरी निवासी जितेंद्र कुमार, आनंद नगर निवासी रोहित कुमार तथा रौजा मुहल्ला निवासी प्रेम कुमार व श्रीधर को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें