आरा : आरा सदर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी हिमानी प्रिया पर एक बार फिर गाज गिरी है. सदर एसडीओ ने मतगणना कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में अनुमंडलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने स्पष्टीकरण की मांग की है. इसके पहले भी इनसे कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में दो बार जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. एसडीओ जब मतगणना केंद्र पर गये, तो वहां अव्यवस्था का आलम देख भड़क गये,
साथ ही मतगणना केंद्र पर आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ठीक ढंग से तैयारी नहीं की गयी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने बीडीओ से स्पष्टीकरण की मांग की है. इसके बाद भ्जमतगणना कार्य की तैयारी मामले में लापरवाही बरतने को लेकर अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने स्पष्टीकरण की मांग की है.